प्रतिनिधि, सरैयाहाट मटिहानी पंचायत के जियाजोर में नंदलाल राय के घर के पास चापानल कई महीनों से खराब पड़ा है. अरविंद राय, दुर्योधन राय, उपेंद्र राय, भुपाली राय, सुशील यादव ने बताया कि पाइप लीकेज हो गया है. पहले ग्रामीणों ने अपने खर्चे से पाइप में ट्यूब बंधवाकर किसी तरह काम चलाया. वह भी अब जवाब दे दिया है. नीचे टोला में एक ही चापानल रहने के कारण पेयजल के लिए ग्रामीणों इधर उधर भटकना पड़ रहा है. पशुपालकों को ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. कई बार विभागीय पदाधिकारियों व जनप्रतिनिधियों से भी गुहार लगाने के बाद भी ठीक नहीं किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है