ट्रेलर चालक से रंगदारी मांग रहे दो युवकों को ग्रामीणों ने किया पुलिस के हवाले

ट्रेलर को रोककर रंगदारी मांगना दो युवक को महंगा पड़ गया. गोलबंधा चौक के समीप बाइक सवार इन दोनों युवकों को ग्रामीणों ने रंगदारी मांगते समय पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | June 11, 2024 8:19 PM
an image

मसलिया. ट्रेलर को रोककर रंगदारी मांगना दो युवक को महंगा पड़ गया. घटना मसलिया थाना क्षेत्र के साहिबगंज-गोविंदपुर मुख्यमार्ग के गोलबंधा चौक के समीप की है. पीड़ित ट्रेलर चालक सुधीर सिंह ने बताया कि अपाची बाइक पर सवार दो युवकों ने बकरी मारने का आरोप लगाते हुए ट्रेलर का पीछा करते हुए जंगल के समीप उसे रुकवाया. रुकते ही दोनों युवकों ने चालक से गाली-गलौज करते हुए गाड़ी से चालक को नीचे उतारकर मारपीट की. दोनों युवक बकरी मारने का आरोप लगाते हुए उससे बीस हजार रुपये की मांग करने लगे, लेकिन मौके पर पहुंचे ग्रामीणो ने दोनों को पकड़ लिया और मसलिया पुलिस के हवाले कर दिया. अपाची बाइक पर सवार एक युवक देवघर जिला के पालोजोरी थाना क्षेत्र के संगराजोर का रहने वाला है. उसका नाम लाल मोहम्मद अंसारी है. वहीं दूसरा युवक अजय मुर्मू मसलिया थाना क्षेत्र के सिंगरोगादी का रहने वाला है. मसलिया पुलिस इन दोनों युवकों का आपराधिक इतिहास खंगालने में लगी है. वहीं पीड़ित चालक द्वारा दिये गए आवेदन पर आगे कार्रवाई की प्रक्रिया के लिए पुलिस पूछताछ कर रही है. दोनों युवक जिस अपाची बाइक पर सवार थे, पुलिस उस बाइक को जब्त कर थाना ने आयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version