20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Lead News : सिलंगी के ग्रामीणों ने कर्मियों को घंटों बनाया बंधक

ड्रोन से सर्वे करने पहुंचे थे यूपी की कंपनी के कर्मी.

रोष. कोल कंपनी पर ग्राम प्रधान को जानकारी दिये बिना सर्वे कराने का लगाया आरोप प्रतिनिधि, गोपीकांदर कोयला कंपनी नैवेली उत्तरप्रदेश पावर प्रोजेक्ट लिमिटेड के कर्मियों को गोपीकांदर प्रखंड पंचायत ओड़मो स्थित सिलंगी के ग्रामीणों ने घंटों बंधक बना लिया. मंगलवार सुबह करीब 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक कर्मियों को डाक बंगला परिसर में बिठाकर रखा. ग्रामीणों का आरोप था कि कर्मियों द्वारा बिना ग्राम प्रधान के जानकारी के ही ड्रोन से सर्वे किया जा रहा था. ग्रामीण सुकल मरांडी ने बताया कि आधा दर्जन गांव के ग्रामीणों ने ये निर्णय लिया था कि कोयला कंपनी के कोई पदाधिकारी या कर्मी ग्राम प्रधान को कार्य से पहले जानकारी देंगे. इसके बाद गांव में सर्वे या अन्य कार्य करेंगे. यदि बगैर किसी जानकारी का कर्मी कार्य करेंगे तो उन्हें जुर्माना लगाया जायेगा. उन्होंने बताया तीन बजे के बाद कंपनी के कर्मी द्वारा लिखित आवेदन दिया. इसके बाद सिर्फ सिलंगी गांव का सर्वे करने का आदेश दिया गया. मौके पर मंजीत कुमार, संतुन मंडल, विजय महतो ड्रोन सर्वेयर, अशोक दास, विकास चंद लोहार, श्याम दास, हरीश कुमार आदि कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें