कुएं में गिरी नीलगाय को निकालकर वन विभाग को सौंपा
जामा प्रखंड अंतर्गत सिकटिया पंचायत के कोहबरा गांव का मामला
प्रतिनिधि, जामा जामा प्रखंड अंतर्गत सिकटिया पंचायत के कोहबरा गांव के ग्रामीणों ने शुक्रवार को गांव के पास कुएं में गिरी नीलगाय को निकालकर वन विभाग के हवाले कर दिया. ग्रामीणों ने बताया कि कोहबरा के पश्चिम दिशा स्थित पहाड़ी जंगल से भटक कर नीलगाय गांव में स्थित कुएं में गिर गयी थी. ग्रामीणों के प्रयास से उसे कुएं से बाहर निकाला गया. इसके पश्चात ग्रामीणों ने थाना प्रभारी अजीत कुमार को इसकी सूचना दी. थाना प्रभारी ने वन विभाग को सूचना दी. सूचना पाकर हिजला वन क्षेत्र के वनपाल बासुकिनाथ चतुर्वेदी ने गांव पहुंचकर ग्रामीणों से नील गाय को लेकर उसे सुरक्षित और संरक्षित रखने के लिए देवघर की सीमा पर स्थित पहाड़ी पर छोड़ दिया. मौके पर ग्राम प्रधान प्रसादी कापरी, घनश्याम राय, रमाकांत राय, कलीमुद्दीन अंसारी समेत दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है