भागने की कोशिश करने पर किया पथराव, वाहन क्षतिग्रस्त प्रतिनिधि, रानीश्वर झारखंड-पश्चिम बंगाल सीमा पर रानीश्वर थाना क्षेत्र के कलाकाटा के पास बुधवार की देर शाम चोर के संदेह में ग्रामीणों ने पश्चिम बंगाल के मोहम्मदबाजार थाना क्षेत्र के गोपालनगर में विवाह समारोह से चारपहिया वाहन से लौट रहे लोगों को घेरने की कोशिश की. ग्रामीणों की भीड़ देखकर चार पहिया वाहन पर सवार लोगों ने पीछे से भागने की कोशिश की, तो ग्रामीणों ने पत्थर चला कर क्षति पहुंचाने का भी प्रयास किया है. चारपहिया वाहन पर सवार लोगों ने भाग कर फिर से गोपालनगर पहुंच कर जान बचायी है. जानकारी के अनुसार पिछले कई दिनों से कलाकाटा, पाकुड़िया राजपाड़ा, कादईपाड़ा तथा पश्चिम बंगाल के ऊपरजोल आदि गांवों में चोरी की घटनाएं हो रही है. क्षेत्र के लोग दहशत में है. बुधवार की रात वाहन देख कर ग्रामीणों ने चोर के संदेह कर वाहन को घेरने की कोशिश कर रहे थे. इसी क्रम में लोगों द्वारा पथराव कर देने से वाहन क्षतिग्रस्त हो गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है