आपसी विवाद में हिंसक झड़प, एक की मौत, दो गंभीर

मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हथियापाथर के पास अस्थाई रूप से रह रहे घुमंतू भोटिया (खानाबदोश) का एक परिवार आपसी विवाद मंगलवार की शाम आपस में उलझ गए.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 26, 2020 4:08 AM

दुमका : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हथियापाथर के पास अस्थाई रूप से रह रहे घुमंतू भोटिया (खानाबदोश) का एक परिवार आपसी विवाद मंगलवार की शाम आपस में उलझ गए. जिसमें दोनों पक्ष के बीच हिंसक झड़प हो गई. तेज धारदार हथियार से वार करने से एक की मौत हो गई. वहीं दो गंभीर रूप से जख्मी हो गए. स्थानीय लोगों की सहायता से घायलों को दुमका मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया.

जहां चिकित्सक ने एक को मृत घोषित कर दिया वहीं गंभीर रूप से घायल दो लोगों को प्राथमिक उपचार करने के बाद बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया. मृतक चक्रवर्ती भोसले(35) पश्चिम बंगाल दुबराज से दुमका आया था. वहीं घायलों में मृतक का भाई तुलसी भोसले और उसका साला गोविंद पवार उर्फ कुरकई भी शामिल है. जिसकी हालत गंभीर बनी हुई है. गोविंद पवार का आरोप है कि उसका जीजा चक्रवती उसकी दीदी के रहते हुए दूसरी शादी करना चाह रहा था.

आज पूजा का आयोजन किया गया था. इस मौके पर सभी एक जगह जुटे थे. दूसरी शादी की बात लेकर जीजा से बकझक हो गयी. नोकझोंक में बात हाथापाई तक पहुंच गयी. दोनों ने एक दूसरे पर धारदार हथियार से वार कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. उसी क्रम में तुलसी भी गंभीर रूप से जख्मी हो गया. गंभीर रूप से घायल चक्रवती की मोटो गयी.

अस्पताल प्रबंधन की सूचना पर नगर थाना और मुफस्सिल थाना के पदाधिकारी मौके पर पहुंचे. शव को कब्जे में ले लिया गया है. बुधवार को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया जाएगा. थाना प्रभारी सह पुलिस निरीक्षक नवल किशोर सिंह ने बताया कि सभी लोग एक ही परिवार के सदस्य हैं. किसी बात को लेकर आपस में उलझ गए. धारदार हथियार से वार करने से एक की मौत हो गयी. वहीं दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए. घायलों को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है. मामले में अबतक किसी ने किसी के खिलाफ शिकायत नही की है.

posted by : sameer oraon

Next Article

Exit mobile version