11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

योग्य उम्मीदवार के लिए निष्पक्ष व निर्भीक होकर करें मतदान

विधानसभा चुनाव में मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से जनमत शोध संस्थान ने अपने कार्यक्षेत्र में एक विशेष मतदाता जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया.

संवाददाता, दुमका. विधानसभा चुनावों में मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से जनमत शोध संस्थान ने अपने कार्यक्षेत्र में एक विशेष मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया. यह कार्यक्रम जामा प्रखंड के लकरजोरिया गांव में संपन्न हुआ, जिसमें संस्थान के सचिव अशोक सिंह ने उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए मतदान करना न केवल आवश्यक है, बल्कि यह हर नागरिक का अधिकार भी है. उन्होंने सभी से आग्रह किया कि 20 नवंबर को होने वाले मतदान में बिना किसी भय और लालच के स्वतंत्र और निष्पक्ष रूप से वोट दें. कार्यक्रम की समन्वयक प्रभा सोरेन ने विशेष रूप से महिला मतदाताओं को संबोधित किया और कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाएं मतदान में पुरुषों से अधिक भागीदारी करती हैं, जो गर्व की बात है. यही कारण है कि राजनीतिक दलों का ध्यान महिला मतदाताओं पर केंद्रित रहता है. उन्होंने महिलाओं से अपील की कि वे किसी प्रकार के प्रलोभन या दबाव में नहीं आयें और अपने अधिकार का प्रयोग सोच-समझकर करें. उनका वोट केवल उनका है, इसलिए उन्हें चाहिए कि वे योग्य उम्मीदवार का चयन करने के लिए निष्पक्ष और निर्भीक होकर मतदान करें. इस अवसर पर मतदाताओं को यह भी बताया गया कि 20 नवंबर को दुमका में चुनाव है, और उस दिन का सबसे महत्वपूर्ण कार्य अपने मतदान केंद्र पर जाकर मतदान करना है. इसके साथ ही उन्होंने मतदाताओं से आग्रह किया कि वे अपने पड़ोसियों को भी मतदान के प्रति प्रोत्साहित करें. कार्यक्रम के दौरान, मतदान केंद्रों पर मतदाताओं के लिए उपलब्ध सभी सुविधाओं की जानकारी दी गई, जिनमें दिव्यांगजन, वरिष्ठ नागरिकों और बुजुर्गों के लिए विशेष व्यवस्था भी शामिल है. साथ ही, मतदान प्रक्रिया, वोटर आईडी और अन्य वैकल्पिक पहचान पत्रों के उपयोग के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी गयी. कार्यक्रम के अंत में, जनमत शोध संस्थान ने उपस्थित मतदाताओं को मतदान में भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए शपथ दिलायी. इस आयोजन में जनमत संस्थान के कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में ग्रामीण मतदाता शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें