रामगढ़ प्रखंड में 40 तो जरमुंडी प्रखंड में महज दो ने ही किया रक्तदान

स्वीप कार्यक्रम के तहत रामगढ़ व जरमुंडी प्रखंड में ब्लड डाेनेशन कैम्प आयोजित हुआ.

By Prabhat Khabar News Desk | November 12, 2024 11:47 PM

रामगढ़. झारखंड विधानसभा चुनाव में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने तथा मतदाताओं को मतदान हेतु जागरूक करने के लिए स्वीप कार्यक्रम के तहत रामगढ़ प्रखंड में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. उद्घाटन बीडीओ कमलेंद्र कुमार सिन्हा तथा रामगढ़ के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रामप्रसाद ने संयुक्त रूप से किया. बीडीओ सह सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी कमलेंद्र कुमार सिन्हा ने युवाओं से 20 नवंबर को होने वाले मतदान में बढ़-चढ़कर भाग लेने का आग्रह किया. कहा कि जिस तरह जिंदगी के लिए एक-एक बूंद रक्त जरूरी है, उसी तरह स्वस्थ लोकतंत्र में एक-एक वोट का महत्व है. उन्होंने कहा कि मतदान प्रतिशत बढ़ाना सभी का दायित्व है. सभी इसमें सहयोग करें. स्वीप कोषांग के तहत तरह-तरह के आयोजन किए जा रहे हैं. रक्तदान शिविर उसी कार्यक्रम का हिस्सा है. उन्होंने कहा कि वैसे मतदाता जिनका नाम वोटर लिस्ट में दर्ज नहीं हो पाया है, वे फॉर्म-6 भरकर बीएलओ के पास जमा कर या फिर ऑनलाइन माध्यम से फॉर्म-6 भर कर अपना नाम वोटर लिस्ट में दर्ज करा सकते हैं. रक्तदान के लिए रामगढ़ प्रखंड में कुल 141 व्यक्तियों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया था. रक्त की जांच के पश्चात 40 व्यक्ति रक्तदान के योग्य पाए गए. शेष 101 व्यक्ति मधुमेह, उच्च रक्तचाप, हीमोग्लोबिन की कमी जैसे स्वास्थ्य कारणों से रक्तदान के योग्य नहीं पाए गए. रक्तदान शिविर में कुल 40 लोगों ने रक्तदान किया. इनमें से कुछ लोग ऐसे थे जिन्होंने पहली बार रक्तदान किया. रक्तदान करने वाले सभी लोगों को प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के संयुक्त हस्ताक्षर से प्रमाण पत्र एवं कम्बल देकर सम्मानित किया गया. शिविर में मुख्य रूप से दुमका ब्लड बैंक के प्रकाश कुमार दे, विकास कुमार, राम प्रसाद पंडित, जीएनएम रेणु मुर्मू तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामगढ़ से लैब टेक्नीशियन मनोज कुमार, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अभिषेक राज़, एएनएम आदरेन लकड़ा, जीएनएम अन्नू मुर्मू, लैब टेक्नीशियन रूपनारायण यादव, स्वास्थ्य कार्यकर्ता मंगल टुडू सहित प्रखंड, अंचल, महिला एवं बाल विकास परियोजना, सर्व शिक्षा अभियान, झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रोमोशन सोसाइटी, मनरेगा आदि विभागों के अधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे. इधर, बासुकिनाथ प्रतिनिधि के मुताबिक जरमुंडी प्रखंड सभागार में मंगलवार को स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. यहां मात्र दो यूनिट रक्त संग्रह किया गया. बता दें कि वो दो यूनिट रक्त भी स्वास्थ्य विभाग के मात्र दो कर्मियों आनंद झा और पंकज यादव ने किया. स्वीप कोषांग के अंतर्गत आयोजित इस शिविर में प्रशिक्षु आईएएस अभिनव प्रकाश, प्रखंड विकास पदाधिकारी कुंदन भगत, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ सुनील कुमार सिंह, चिकित्सा पदाधिकारी उमाशंकर मेहरा सहित स्वास्थ्य विभाग एवं ब्लड बैंक की टीम उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version