बीडीओ ने रक्तदान कर लोगों से की मतदान की अपील
स्वीप कोषांग के कर्मियों ने सीएचसी में चलाया वोटर जागरुकता अभियान
सरैयाहाट. स्वीप कार्यक्रम के तहत सीएचसी सरैयाहाट में रक्तदान शिविर का आयोजन कर मतदान के प्रति लोगों को जागरूक किया गया.बीडीओ महेश्वरी यादव के द्वारा सबसे पहले रक्तदान कर लोगों से रक्तदान करने की अपील की गयी. उन्होंने कहा कि जिस तरह जिंदगी के लिए एक एक बूंद खून जरूरी है.उसी तरह स्वास्थ्य लोकतंत्र में एक एक वोट का महत्व है. उन्होंने लोगों से मतदान के दिन अधिक से अधिक संख्या में मतदान कर लोकतंत्र को मजबूत करने व मतदान प्रतिशत बढ़ाने की अपील की. उन्होंने कहा कि मतदान प्रतिशत बढ़ाने और वोटरों को जागरूक करने के लिए बूथ स्तर पर भी स्वीप कार्यक्रम के तहत तरह तरह के आयोजन किया जा रहा है. रक्तदान शिविर उसी का हिस्सा है. इस दौरान दर्जनों की संख्या में लोगो ने रक्तदान में भाग लिया. मौके पर बीडीओ महेश्वरी प्रसाद यादव के अलावे चिकित्सा पदाधिकारी आदित्य राज, सीएचओ शर्मिला टुडू, लैब टेक्नीशियन मो सहजादा, रवि ठाकुर, विभा कुमारी सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मी मौजूद थे. फोटो
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है