मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए जागरुकता की है जरूरत : बीडीओ
सिदो कान्हू सीनियर सेकेंडरी स्कूल रघुनाथपुर में बुधवार को मतदाता जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया
रानीश्वर. सिदो कान्हू सीनियर सेकेंडरी स्कूल रघुनाथपुर में बुधवार को मतदाता जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बीडीओ शिवाजी भगत उपस्थित हुए. बीडीओ ने कहा कि मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए मतदाताओं को जागरूक करने की जरूरत है. कहा कि पिछले चार चरणों के मतदान का प्रतिशत कम रहा. पर हाल ही में हुए झारखंड के विभिन्न सीटों के लिए मतदान का प्रतिशत बढ़ा है. उन्होंने कहा कि यहां से मतदान का प्रतिशत 85 प्रतिशत हो इसके लिए सभी को मतदाताओं को जागरूक करने की जरूरत है. बच्चों से बीडीओ भगत ने अपील करते हुए कहा कि एक जून को सभी बच्चे अपने माता-पिता के अलावा अपने परिजनों तथा पड़ोसियों को मतदान केंद्र पर पहुंच कर मतदान करने के लिए तिथि का याद दिलाते हुए उन्हें मतदान केंद्र पर भेजने के लिए जरूर प्रेरित करें. उन्होंने स्वीप कार्यक्रम के तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करने के बारे में भी जानकारी दी. कार्यक्रम में सचिव प्रदीप्तो मुखर्जी ने एक जून को उन्होंने सभी बच्चों को अभिभावकों तथा पड़ोसियों को मतदान के लिए प्रेरित करने की अपील की, ताकि मतदान का प्रतिशत बढ़ सके. कार्यक्रम में प्राचार्य देवप्रिय मुखर्जी, एचआर रोदोशी मुखर्जी ने भी अपनी वक्तव्य रखे. मौके पर मुकेश शर्मा, रक्षाकर पाल, दिनेश मिश्रा आदि के अलावा शिक्षक शिक्षिकाएं तथा छात्र-छात्राएं मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है