मतदान कर देश के विकास में निभायेंगे अपनी भूमिका

वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने सिंदुरिया में वोट करें, देश गढें कार्यक्रम आयोजित, बोले ग्रामीण

By Prabhat Khabar News Desk | May 5, 2024 11:41 PM

रामगढ़. लोकसभा आम चुनाव में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए चुनाव आयोग विविध प्रकार के कार्यक्रम आयोजित कर रहा है. चुनाव आयोग की मुहिम में प्रभात खबर भी पूरी सक्रियता से शामिल है. मतदाता जागरुकता के लिए प्रभात खबर वोट करें देश गढें अभियान चला रहा है. शहरी क्षेत्र के साथ-साथ सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में भी प्रभात खबर का अभियान जारी है. कार्यक्रम में ग्रामीण मतदाता बड़ी संख्या में भाग ले रहे हैं. इसी क्रम में रामगढ़ प्रखंड के सिंदुरिया के काली मंदिर परिसर में वोट करें, देश गढ़ें कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें पुरुष मतदाताओं के साथ-साथ संख्या में महिला मतदाताएं भी शामिल हुईं. कार्यक्रम में शामिल स्थानीय व्यवसायी, कृषक, मजदूर, युवा तथा महिला मतदाताओं ने एक जून को होनेवाले लोकसभा चुनाव में अनिवार्य रूप से मतदान करने का संकल्प किया. कार्यक्रम में शामिल लोगों ने चुनाव आयोग द्वारा जारी मतदाता निर्देशिका में मतदान करने की शपथ भी ली. कार्यक्रम की अध्यक्षता करते सेवानिवृत्त शिक्षक राधेश्याम साह ने कहा कि अपनी सरकार चुनने का अधिकार पाने के लिए हमारे पूर्वजों ने बहुत लंबा संघर्ष किया. लाखों लोगों ने अपने जीवन की आहुति दी. तब जाकर हमारा देश स्वतंत्र हुआ. हमें अपनी सरकार चुनने का अवसर प्राप्त हुआ. मतदान के माध्यम से स्वयं शासक चुनते हैं. कहा कि हमारे देश का लोकतंत्र विश्व का सबसे बड़ा है. हमारा सीधा-जुड़ाव मतदान के माध्यम से ही होता है. मतदान के माध्यम से ही हम अपनी सरकार चुन सकते हैं. इसलिए हमें किसी तरह के लोभ, लालच,छल, प्रपंच,कपट, स्वार्थ, द्वेष , भय, पक्षपात आदि से हटकर वोट कर देश के विकास में अपनी भूमिका निभाना चाहिए. युवा व्यवसायी ब्रजेश कुमार भगत ने सभी मतदाताओं विशेष कर महिला मतदाताओं से आग्रह किया कि एक जून को सभी घरेलू कार्य छोड़ कर सबसे पहले अपने-अपने मतदान केंद्र में जाकर अपना वोट डालें. कार्यक्रम को राजीव गुप्ता, राजकुमार भगत, सोनू साह, संजय कुमार साह, मुकेश साह, बसंती कुमारी. चंपा देवी आदि ने भी संबोधित किया. बोले वोटर : मतदान है संवैधानिक अधिकार, सबकी होनी चाहिए भागीदारी मतदान से ही लोकतंत्र जीवंत रह सकता है. इसलिए मतदान हम लोगों का न केवल अधिकार है बल्कि हमारा यह कर्तव्य भी है. इसलिए लोकसभा आम चुनाव में वोट जरूर डालें. राधेश्याम साह अगर मतदान के दिन मतदान केंद्र में मतदाताओं की लंबी कतारें लगी हों और वोट डालने के लिए कुछ समय लाइन में खड़ा रहना पड़े तो भी घबरायें नहीं वोट डालकर ही घर लौटें. राजीव कुमार गुप्ता. एक जून को मतदान केंद्र में जाकर पहले वोट डालने के बाद ही कोई दूसरा काम करने का संकल्प करें. पहले मतदान करें फिर जलपान करें. ताकि देश विकसित बन सके. संजय कुमार साह. हमारे द्वारा चुने गये जनप्रतिनिधि शासन से संबंधित नीतियां तैयार करते हैं, जब अच्छे व्यक्ति चुनकर जायेंगे तभी सरकार भी अच्छी होगी. सरकार चुनने के लिए वोट जरूर डालें. मुकेश साह चुनाव के दिन अच्छे उम्मीदवार को चुनने के लिए अपने परिवार के अन्य मतदाता के साथ बूथ पर जाकर सबसे पहले वोट डालूंगा, उसके बाद ही कोई दूसरा काम करुंगा. राजकुमार भगत. वोट डालने का अवसर बड़ी कठिनाइयों के बाद मिला है. वोट डालने जरूर जाऊंगा. साथ ही अपने आस-पड़ोस के लोगों को भी वोट डालने के लिए प्रोत्साहित जरूर करूंगा. बुलेश मंडल. चुनाव लोकतंत्र का महापर्व है. वोट देकर ही महापर्व में शामिल हो सकते हैं. इसलिए हम सभी चुनाव के दिन वोट तो डाले ही. आने मतदाताओं को भी वोट डालने के लिए प्रेरित करें. ब्रजेश कुमार भगत. लोकतंत्र की मजबूती के लिए मतदान जरूरी है. इसे बनाए रखने के लिए हम सबको मतदान में भाग लेना ही चाहिए. संवैधानिक अधिकार व कर्तव्य का पालन सबको करना चाहिए. किशोरी मंडल. आम लोगों के हित में कार्य करने वाली सरकार बनाने हमारे जैसे आम आदमी को चुनाव में वोट जरूर डालना चाहिए. लोकतंत्र के महापर्व में सबकी भूमिका होनी चाहिए. कुशल मांझी. वोट डालने का मौका पांच साल में एक बार ही आता है. इसलिए इसे चूकना नहीं चाहिए. वृद्ध होने के बावजूद मैं वह डालने जरूर जाऊंगा. घर के लोगों को भी जागरूक करूंगा. बुधन मोहली अब तो हर मतदान केंद्र में बहुत सारी सुविधा होती है. इसलिए अपने साथ-साथ मैं अपने परिवार व आसपास की महिलाओं को भी वोट डालने के लिए लेकर जाऊंगी. सीता देवी आधी आबादी की भागीदारी के बिना लोकतंत्र मजबूत नहीं हो सकता. इसलिए सभी महिलाओं को बढ़-चढ़कर वोट डालना चाहिए. एक जून को बूथ पर जरूर जायें. विक्की देवी पुराने मतदाताओं के साथ-साथ पहली बार वोट डालने वाले युवा मतदाताओं को भी वोट देने के लिए जागरूक किए जाने की जरूरत है. देश के विकास में आपकी भूमिका हो. दीपक कुमार भगत. सभी मतदाता वोट डालें इसके लिए व्यापक रूप से प्रचार की जरूरत है. प्रचार-प्रसार के अभाव में चुनाव के माहौल का पता ही नहीं चलता. आयोग कई तरह की सुविधा दिया है. संजय कुमार साह चुनाव के दिन चाहे कोई भी मजबूरी हो. हम सब लोग सबसे पहले वोट डालें. इसके बाद ही दूसरा कोई काम करें. आसपास के लोगों को जागरूक कर बूथ पर भेजना चाहिए. सोनू कुमार साह. मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए चुनाव आयोग इतना प्रयास कर रहा है. चुनाव के दिन अपना वोट डालने जरूर जायें. संवैधानिक अधिकार के प्रति सबको सजग होने की जरूरत है. जनार्दन मंडल घरेलू कार्यों के कारण बहुत सारी महिलाएं वह डालने में आनाकानी करती हैं. घरेलू काम तो सालों भर होता रहता है लेकिन वह डालने का मौका पांच साल में एक बार ही मिलता है. प्रतिभा देवी. चुनाव में वोट डालने का मौका पहले भी मिला है. इस बार भी चुनाव के दिन एक जून को सबसे पहले वोट डालने के बाद ही कोई और कार्य करुंगा. सबको वोट करना चाहिए. सुनील मंडल. चुनाव में स्वयं तो वोट डालने जाऊंगा ही, अपने युवा साथियों से भी वोट डालने का आग्रह करूंगा. लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए सभी से उस दिन मतदान का आग्रह करंगा. मनोज मंडल.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version