भाषण प्रतियोगिता में स्वाति राज, सृष्टि आनंद व अमन राज ने जीते पुरस्कार
स्वीप कोषांग दुमका के तहत वोटरों को जागरूक करने सिदो कान्हू उच्च विद्यालय में कार्यक्रम
दुमका. स्वीप कोषांग दुमका के तहत मतदाताओं में जागरुकता फैलाने के उद्देश्य से साप्ताहिक कार्यक्रम के अंतर्गत सिदो कान्हू उच्च विद्यालय दुमका में मतदान से संबंधित विषय पर भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गयी. इसमें कक्षा नौवीं से 12वीं तक के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. प्रतियोगिता में प्रथम स्वाति राज, द्वितीय सृष्टि आनंद एवं तृतीय स्थान अमन कुमार ने प्राप्त किया. भाषण प्रतियोगिता शिक्षक राजेश कुमार एवं सुनील कुमार के नेतृत्व में हुई. कार्यक्रम के दौरान सचिव प्रदीप्त मुखर्जी एवं प्राचार्य इंद्रजीत प्रसाद भगत ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए मताधिकार का उपयोग करने के लिए प्रेरित किया. साथ ही अपने गांव, शहर तथा आसपास के मतदाताओं को जागरूक करने का संदेश दिया. मौके पर अंग्रेजी विभाग के विभाग अध्यक्ष अमित झा व अन्य शिक्षक उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है