रानीश्वर के विभिन्न गांवों में जलसंकट, विभाग उदासीन
गरमी का मौसम शुरू होते ही रानीश्वर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों में जलसंकट उत्पन्न हो गया है. विभिन्न गांवों में जलमीनार का मोटर खराब हो जाने से जलमीनार से जलापूर्ति ठप है.
रानीश्वर.
गरमी का मौसम शुरू होते ही रानीश्वर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों में जलसंकट उत्पन्न हो गया है. विभिन्न गांवों में जलमीनार का मोटर खराब हो जाने से जलमीनार से जलापूर्ति ठप है. मरम्मत कराने के लिए किसी भी स्तर से पहल नहीं किये जाने से ग्रामीणों को परेशानी झेलनी पड़ रही है. मोहुलबोना पंचायत के निझोरपाड़ा व कैराबनी में 15-20 दिनों से जलमीनार से जलापूर्ति ठप हो जाने से ग्रामीणों को काफी परेशानी झेलना पड़ रहा है. पीने के लिए दूर से पानी भर कर लाना पड़ रहा है. ग्रामीणों ने बताया कि प्यास बुझाने के लिए कैराबनी डैम से पानी लाना पड़ रहा है.मंदिर के समीप जलमीनार का मोटर एक साल से खराब :
उधर, कुमिरदहा पंचायत के रांगामेटिया गांव के बजरंगवली मंदिर के समीप जलमीनार का मोटर एक साल से खराब है. मरम्मत के लिए संवेदक मोटर खोलकर ले गया है. पर एक साल बीत जाने के बावजूद अभी तक मोटर नहीं लगाया गया है. गांव के फुटानीमोड़ पर एक जलमीनार है जिससे कम पानी निकलता है. वहीं नीचे टोला में एक जलमीनार है जिसका पानी पीने लायक नहीं है. मजबूर होकर बिलकी नदी में झरना खोद कर पीने के लिए पानी लाना पड़ रहा है. ग्रामीणों ने बताया कि इसकी शिकायत पेयजल एवं स्वच्छता विभाग से भी की गयी है, पर स्थिति जस की तस है. सदर प्रखंड के पारसिमला गांव के मास्टर टोला में भी जलमीनार से जलापूर्ति बंद हो जाने से ग्रामीणों को परेशानी झेलनी पड़ रही है. यहां के ग्रामीणों ने जिले के उपायुक्त को ज्ञापन सौंप कर जलमीनार से जलापूर्ति कराने का अनुरोध किया है.