रानीश्वर. मसानजोर डैम का जलस्तर 24 घंटे में 1.5 की बढ़ोत्तरी हुई है. बुधवार को डैम का जलस्तर 387.10 फीट पर था. गुरुवार की शाम डैम का जलस्तर बढ़ कर 388.60 फीट पर पहुंचा है. दो दिनों से हो रही बारिश से तथा दुमका के आसपास नदी व जोरिया का जलस्रोत लगातार डैम में पहुंचने से शुक्रवार को जलस्तर और बढ़ने की उम्मीद है. गुरुवार को मसानजोर में 99.4 मिमी तथा रानीश्वर में 64.6 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गयी है. डैम से फिलहाल पानी नहीं छोड़ा जायेगा तो डैम का जलस्तर लगातार बढ़ने की उम्मीद है. हालांकि डैम का जलस्तर खतरे के निशान से अभी भी बहुत नीचे है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है