Loading election data...

दिगलपहाड़ी डैम का जलस्तर घटने से किसानों की बढ़ी चिंता

फिलहाल डैम का जलस्तर नहर के गेट के बराबर पहुंचा है. इस साल अभी तक भारी बारिश नहीं होने से जलस्तर नीचे है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 26, 2024 6:44 PM
an image

प्रतिनिधि, रानीश्वर दिगलपहाड़ी डैम का जलस्तर घटने से किसानों को चिंता सता रही है. फिलहाल डैम का जलस्तर नहर के गेट के बराबर पहुंचा है. इस साल अभी तक भारी बारिश नहीं होने से जलस्तर नीचे है. किसानों ने बताया कि बारिश होने के बाद ही डैम का जलस्तर तेजी से बढ़ेगा. बरसात के मौसम में डैम पूरी तरह से भर जाने से किसानों को खरीफ सिंचाई के अलावा रबी खेती के लिए भी सिंचाई उपलब्ध हो सकती है. डैम से दायांतट व बायांतट दोनों ओर से नहर निकाला गया है. डैम में पूरी तरह से पानी भर जाने से नहर से चापुड़िया, आसनबनी, तिलाबनी व सिउलीबोना के किसानों को सिंचाई सुविधा उपलब्ध हो सकता है. हालांकि दोनों ओर से नहरों का पक्कीकरण किये जाने के बाद नहर में घास ऊग जाने या कहीं-कहीं आसपास के लोगों द्वारा कूड़ा-कचरा फेंके जाने से नहर में पानी का बहाव प्रभावित हो सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version