19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बुजुर्ग मां को डायन कहकर मारने का आरोपी दंपती गिरफ्तार

दुमका जिले के काठीकुंड प्रखंड के आमझारी में 2 मार्च 2017 में डायन कहकर अपनी बुजुर्ग मां सहित दो की हत्या करने के आरोपी व इन दिनों जमानत पर छूटे माणिक दास व उसकी पत्नी अंजली देवी (पतोहू) एक और मर्डर केस में गिरफ्तार कर लिए गये हैं

वारंट के आधार पर शिकारीपाड़ा से हुई गिरफ्तारी, मिजोरम पुलिस ले गयी अपने साथ संवाददाता, दुमका दुमका जिले के काठीकुंड प्रखंड के आमझारी में 2 मार्च 2017 में डायन कहकर अपनी बुजुर्ग मां सहित दो की हत्या करने के आरोपी व इन दिनों जमानत पर छूटे माणिक दास व उसकी पत्नी अंजली देवी (पतोहू) एक और मर्डर केस में गिरफ्तार कर लिए गये हैं, जिस मामले में अब गिरफ्तारी हुई है, वह मर्डर दुमका में नहीं बल्कि झारखंड से बाहर मिजोरम में हुआ था. जब माणिक पत्नी अंजली के साथ मां का मर्डर करने के बाद मिजोरम भाग गया था. मिजोरम में मर्डर की जानकारी दुमका पुलिस को तब हुई, जब उसके विरुद्ध वारंट दुमका पहुंचा. दोनों को मिजोरम की पुलिस अपने साथ लेती गयी है. दरअसल, मिजाेरम में हुए मर्डर केस में पति संग गिरफ्तार अंजली का सास के साथ रिश्ते ठीक नहीं थे. वह अपनी सास रंभावती को डायन समझती थी. देवर की असामयिक मौत सहित अन्य घटना को लेकर जिम्मेदार मानती थी. बताया जाता है कि पकदाहा में अंजली के साथ शादी के बाद से ही माणिक ससुराल में ही रहता था. वह उस साल शिवरात्रि मेला देखने आमझारी आया था. 2 मार्च 2017 को पत्नी व मां रंभावती को लेकर किसी ओझा के पास गया था. रात को दोनों ने मां रंभावती व बुजुर्ग जोगेंद्र दास की हत्या कर दी. ससुराल शिकारीपाड़ा के पकदाहा आ गया और ठीक इसके दो दिन बाद वहीं से मिजोरम भाग गया था. 23 मार्च 17 को वहां से से लौटने के बाद यहां के दोहरे मर्डर केस में इनकी गिरफ्तारी हुई थी. बताया जा रहा है कि दोहरे मर्डर के बाद मिजोरम में रहने के दौरान इन्होंने हत्या की वारदात को अंजाम दिया था. इन दिनों यहां के दोहरे मर्डर केस में इन्हें जमानत मिल गयी थी और ये जमानत पर थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें