21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुमका के तालझारी में दिलीप हत्याकांड का मास्टरमाइंड निकली पत्नी, प्रेमी संग मिलकर की पति की हत्या

दुमका के सहारा बाजार में दिलीप साह हत्याकांड का मास्टरमाइंड उसकी पत्नी निकली. प्रेमी संग मिलकर पत्नी ने पति की हत्या कर दी थी. पुलिस ने इस मामले का खुलासा करते हुए दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

Jharkhand Crime News: दुमका जिला अंतर्गत तालझारी थाना क्षेत्र के सहारा बाजार निवासी 40 वर्षीय घर जमाई दिलीप कुमार साह हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा किया है. इस मामले में मृतक की पत्नी अपने प्रेमी संग मिलकर पति दिलीप कुमार की गत 14 अक्टूबर, 2022 की रात करीब डेढ़ बजे गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस मामले में पुलिस ने प्रेमी और मृतक की पत्नी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

13 दिनों में दिलीप साह हत्याकांड का हुआ खुलासा

इस संबंध में जरमुंडी एसडीपीओ शिवेंद्र ने बताया कि दिलीप साह हत्याकांड के बाद एक टीम गठित की गयी. गठित टीम ने 13 दिनों के अंदर में मामले का खुलासा कर दिया. उन्होंने बताया कि पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर पति की हत्या किया. पुलिस ने मृतक की पत्नी टुवा देवी (36 वर्ष) और उसका प्रेमी विकास यादव (27 वर्ष) पिता गंगा यादव गांव कुशमाहा, थाना बौंसी जिला बांका को गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेज दिया. वहीं, आरोपियों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त देसी कट्टा एवं गोली को बरामद कर जब्त किया है.

दोनों आरोपियों के पास से मोबाइल सिम बरामद

पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी के दौरान आरोपी विकास यादव के पास से घटना के समय प्रयुक्त मोबाइल सिम को बरामद करते हुए जब्त किया गया, जबकि आरोपी टुवा देवी ने विकास यादव से बात करनेवाला सिम को तोड़कर एवं दांत से चबाकर फेंक दिया, जिसके टूटे भाग को पुलिस ने साक्ष्य के तौर पर जब्त किया है. इस दौरान आरोपी टुवा देवी ने मोबाइल को जला देने की बात बतायी.

Also Read: गढ़वा में अचानक पहुंची जांच टीम, टीचर्स मिले गायब, हुई बड़ी कार्रवाई

दोनों आरोपियों ने स्वीकारा जुर्म

एसडीपीओ ने बताया कि मृतक की पत्नी और उसका प्रेमी ने जुर्म स्वीकार किया है. उसने बताया कि पहले अपने पति को नींद की गोली खिलाकर सुला दिया. फिर प्रेमी विकास यादव को फोन कर बुलाया और देर रात घटना को अंजाम दिया. गोली की आवाज हुई जिससे मृतक की मंझली बेटी अंजनी कुमारी की नींद खुल गई और उसने भागते हुए एक लड़का को देखने की बात बतायी थी.

क्या है मामला

जरमुंडी एसडीपीओ के समक्ष आरोपी विकास यादव ने जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि मृतक की पत्नी टुवा देवी ने उसके खाते में हथियार खरीदने के लिए 20 हजार रुपये भेजा था. साथ ही बताया कि पिछले कई महीनों से उसका टुवा देवी के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. वह अपने पति को पसंद नहीं करती थी और पति की हत्या के लिए विकास को 20 हजार रुपये उसके बैंक खाते में भेज कर देसी कट्टा एवं गोली खरीदने को कहा. दिल्ली में काम कर रहे अपने पति दिलीप को सुनियोजित तरीके से वापस घर बुलाया. 14 अक्टूबर की रात में पति को नींद की गोली खिलाकर सुला दिया. जिसके बाद प्रेमी को बुलाकर गोली मारकर उसकी हत्या कर दी. यह पैसा सहारा बाजार में स्थित ग्राहक सेवा केंद्र से भेजा गया था.

पति संग मन नहीं लगने पर पत्नी ने की हत्या

आरोपी विकास ने बताया कि उस पैसे में से 7600 रुपये का देसी पिस्टल एवं 430 रुपये में गोली खरीदा. 12 अक्टूबर को देसी कट्टा खरीद कर उसने प्रेमिका को दिखाया. 14 अक्टूबर शुक्रवार की रात को घटना का अंजाम दिया. रात दस बजे के बाद वह प्रेमिका टुवा देवी से अक्सर मिलने आता था. सामने से वह घर के अंदर दाखिल होने की बात बताया. उसने बताया कि हरेंद्र मंडल ने उसे टुवा देवी से परिचय कराया था. उसके बाद लगातार फोन पर बातचीत होते रहा और यह संबंध प्रेम में बदल गया और प्रेमिका के कहने पर उसने इस घटना को अंजाम दिया. मृतक की पत्नी ने बताया कि उसके साथ उसे मन नहीं लगता था इसलिए मार दिये.

Also Read: Jharkhand News: जुआ खेलते कोडरमा के डोमचांच नगर पंचायत उपाध्यक्ष सहित 12 गिरफ्तार, एक आरोपी थाना से फरार

2002 में हुई थी शादी

बिहार के बांका जिला स्थित रजौन थाना के जगन्नाथपुर निवासी मृतक दिलीप कुमार साह की वर्ष 2002 में सहारा बाजार निवासी लक्ष्मण मंडल की पुत्री पिंकी उर्फ टुवा देवी की शादी हुई थी. दिलीप से भी प्रेम कर उसने शादी की थी. वह पिछले 20 वर्षों से घर जमाई बनकर सहारा स्थित ससुराल में रह रहा था. वह दिल्ली में काम करता था. मृतक की पत्नी के पांच बच्चे हैं. 

छापामारी दल में शामिल

छापामारी दल में एसडीपीओ शिवेंद्र के अलावा पुलिस निरीक्षक नवल किशोर सिंह, तालझारी थाना प्रभारी राजीव प्रकाश, हंसडीहा थाना प्रभारी पुअनि सुगना मुंडा, तालझारी थाना के पुअनि जेवियर होरो, पुअनि राकेश कुमार राम, सअनि हरखु मोहली, सअनि मुकुट आईंद, तकनीकि शाखा के अमित कुमार, पियुष कुमार साहा, सोनोत बास्की, जगदीश हांसदा, देवेंद्र कुमार रजक, पुनम कुमारी, धर्वेंद्र कुमार पासवान आदि शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें