प्रतिनिधि, जामा जामा प्रखंड के सरसाबाद पंचायत अंतर्गत मुड़माला गांव में रविवार को आदिवासी युवा उद्यमी संगठन की बैठक की गयी. इस बैठक में संगठन के संयोजक बाबूराम हांसदा और सह संयोजक पीटर सोरेन उपस्थित रहे. संयोजक बाबूराम हांसदा ने संगठन के मुख्य उद्देश्यों पर चर्चा करते हुए कहा कि इसका गठन आदिवासी समाज के शिक्षित बेरोजगार युवाओं को उद्यमिता के क्षेत्र में प्रेरित करने और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से किया गया है. उन्होंने जोर दिया कि आर्थिक अभाव के कारण कई युवा अपराध की ओर बढ़ रहे हैं. ऐसे युवाओं को सही मार्ग पर लाकर, उन्हें व्यवसायिक क्षेत्र में अवसर प्रदान करना और आत्मनिर्भरता की ओर प्रेरित करना संगठन का प्राथमिक लक्ष्य है. उन्होंने आगे कहा कि जब समाज के युवाओं को आर्थिक मजबूती मिलेगी, तभी समाज में समृद्धि आएगी. आर्थिक आत्मनिर्भरता सामाजिक विकास का आधार है. बैठक में उपस्थित सदस्यों ने संगठन के विस्तार पर चर्चा की और सहमति जताई कि आदिवासी युवा उद्यमी संगठन को गांव और पंचायत स्तर तक पहुंचाया जाएगा ताकि जरूरतमंद लोग इस संगठन के माध्यम से सहायता प्राप्त कर सकें. इस अवसर पर राजू मरांडी, सुसन्ना मरांडी, एलिजाबेथ मरांडी, देवजीत मुर्मू, अमीन सोरेन, जीतलाल मरांडी, शेवमेरी हेम्ब्रम, दिनेश मुर्मू, पुतुल हेम्ब्रम, मार्था टुडू, सोनाली हेम्ब्रम, एमेली मरांडी, हिमानी सोरेन और सुनीता किस्कू शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है