नामी ब्रांड की नकली शराब जब्त, छह युवक गिरफ्तार

काठीकुंड थाना क्षेत्र में मुरगुज्जा गांव के पास घने जंगल के बीच चल रही थी फैक्ट्री, रैपर, ढक्कन व पंजाब उत्पाद विभाग के हॉलोग्राम स्टीकर व कार भी जब्त

By Prabhat Khabar News Desk | September 30, 2024 12:11 AM

दुमका. कभी उग्रवाद प्रभावित इलाका रहे दुमका के घने जंगल के बीच पिछले कुछ दिनों से नकली शराब की फैक्टरी चल रही थी और इसमें नामी-गिरामी कंपनियों की नकली शराब तैयार की जा रही थे. जिले के एसपी पीतांबर सिंह खेरवार को इसकी गुप्त सूचना मिली तो उन्होंने कार्रवाई का निर्देश दिया. दरअसल, पुलिस को सूचना मिली थी कि काठीकुंड थाना अंतर्गत घनघोर जंगल में मुरगुज्जा गांव के मंगला देहरी के घर में कुछ लोगों के द्वारा अवैध शराब का निर्माण किया जा रहा है. बीती रात पुलिस वहां पहुंची तो पुलिस की गाड़ी देख सफेद रंग की गाड़ी तेजी से भाग गयी, जिसके बाद मंगला देहरी के घर की घेराबंदी करते हुए छापेमारी की गयी, तो मंगला देहरी को दबोचा गया. उसके घर में छापेमारी कर नकली शराब की बोतलें, विभिन्न शराब के ब्रांड का स्टीकर, ढक्कन, होलोग्राम, दो सिन्टेक्स टंकी, स्पिरिट का जारकीन व अन्य शराब बनाने की सामग्री भारी मात्रा में जब्त की गयी. कांड की गंभीरता को देखते हुए एसपी ने एसडीपीओ सदर विजय कुमार महतो के नेतृत्व में छापेमारी टीम का गठन किया, जिसने कांड में संलिप्त अन्य पांच अभियुक्तों को तारापीठ स्थित प्रेरणा होटल से सफेद रंग की गाड़ी के साथ गिरफ्तार कर लिया. कुछ अन्य संलिप्त अभियुक्तों के विरुद्ध छापेमारी जारी है. पहले भी अवैध शराब के कारोबार में जेल जा चुके हैं कुछ युवा एसपी श्री खेरवार ने बताया कि इनमें से कुछ युवा अवैध शराब के कारोबार में और दूसरे मामलों में पहले भी जेल जा चुके हैं. उन्होंने बताया कि अब तक जिन छह युवाओं को दबोचा गया है, उनमें मंगला देहरी को छोड़कर सभी दुमका शहर के ही रहने वाले हैं. इसमें हरनाकुंडी रोड निवासी राहुल कुमार यादव, बिमल कुमार मंडल, राखाबनी निवासी अभिषेक कुमार साह, अग्रसेन भवन रोड निवासी विशाल कुमार चौधरी, हरनाकुंडी रोड निवासी राहुल साह, गुरगुज्जा निवासी मंगला देहरी शामिल हैं. बरामद एवं जब्त सामान की विवरणी मैकडोवेल्स नंबर-वन की बोतल 375 एमएल 15 पीस, इंपीरियल ब्लू 375 एमएल की बोतल 30 पीस, करीब 40 लीटर की दो जार में भरी हुई शराब, इम्पीरियल ब्लू का स्टिकर जिसमें फोर सेल वनली इन पंजाब लिखा है 120 सीट, रॉयल स्टैग का स्टिकर 180 सीट, मैकडोवेल्स नंबर-वन 12 सीट, पंजाब सरकार के एक्साइज डिपार्टमेंट का हॉलोग्राम 50 पीस, मैकडोवेल्स नंबर-वन का ढक्कन पीला रंग का 350 पीस, इंपीरियल ब्लू का ढक्कन नीला रंग का छोटा 650 पीस व बड़ा 250 पीस, रॉयल स्टैग का ढक्कन लाल रंग का 800 पीस, 16 प्लास्टिक जार, टंकी 1000 लीटर का दो पीस, शराब फिल्टर करनेवाला नल लगा हुआ दो ड्रम व सफेद रंग का टाटा (नंबर JH04AA-7063) पांच मोबाइल शामिल है. ये सभी थे छापेमारी टीम में शामिल एसडीपीओ दुमका सदर विजय कुमार महतो, पुलिस निरीक्षक काठीकुंड नंद किशोर प्रसाद, नगर थाना प्रभारी अमित लकड़ा, मुफस्सिल थाना प्रभारी नीतिश कुमार, काठीकुंड थाना प्रभारी त्रिपुरारी कुमार, हंसडीहा थाना प्रभारी प्रकाश कुमार सिंह, रामगढ़ थाना प्रभारी शशिकांत साहू, गोपीकांदर थाना प्रभारी रंजीत कुमार, एसआइ विजय प्रताप सिंह, विवेक विल्सन बोयपाई, बेटका सोरेन, केदारनाथ पुरती, मिथिलेश कुमार सिंह व काठीकुंड थाना के रिजर्व गार्ड थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version