पति ने शराब पीने से रोका तो पत्नी ने कीटनाशक खाकर दी जान

गोपीकांदर थाना क्षेत्र के खेड़ीबाड़ी पहाड़िया टोला की घटना, दर्ज होगा यूडी केस

By Prabhat Khabar News Desk | August 30, 2024 5:51 PM
an image

प्रतिनिधि, गोपीकांदर गोपीकांदर थाना क्षेत्र के खेड़ीबाड़ी पहाड़िया टोला में 30 वर्षीय बुधनी रानी ने पारिवारिक कलह में कीटनाशक खाकर आत्माहत्या कर ली. मृतिका के पति सपन कुंवर ने बताया कि उसकी पत्नी शराब पीती थी. इसी कारण गुरुवार को दोनों में कहासुनी हो गयी. गुरुवार शाम को वह दोनों आमड़ापाड़ा थाना क्षेत्र के सिंदरीबेड़ा रिश्तेदार घर जाने वाले थे, लेकिन पत्नी के शराब पीने के कारण दोनों नहीं गये और शुक्रवार की सुबह जाने की बात कही. पत्नी शुक्रवार सुबह उठी लेकिन किसी से बात नहीं की. वह गांव के तरफ से घूम कर घर आयी तो नशे की हालत में थी. वह सो गयी. उन्होंने बताया कि थोड़ी देर बाद वह काफी बैचेन लग रही थी. पति को किसी अनहोनी का अंदेशा हुआ तो पत्नी से पूछताछ करने लगा, उस वक्त भी उसने कुछ नहीं बताया. पत्नी को उल्टी कराया गया, तो कुछ दवा निकली, जब तक उसे अस्पताल लेकर जाता, पत्नी की मौत हो गयी. महिला अपने पीछे दो बच्चों को छोड़ गयी है. बच्चों में आठ वर्षीय सुभाष कुंवर और पांच वर्षीय बासुदेव कुंवर शामिल हैं. छोटी उम्र में ही दोनों बच्चों के सिर से मां का साथ छूट जाने से मातम का माहौल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version