डांडिया में ””””बाजे रे ढोल…”””” पर महिलाओं व युवतियों ने जमकर किया नृत्य

उपराजधानी में नवरात्र के अवसर पर विभिन्न संगठनों-संस्थानों द्वारा डांडिया महोत्सव के आयोजन का सिलसिला जारी है. रविवार को दुमका के बड़ाबांध के पास तथा आउटडोर स्टेडियम के पास एचएम गार्डन में डांडिया नाइट का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | October 6, 2024 11:39 PM

दुमका. उपराजधानी में नवरात्र के अवसर पर विभिन्न संगठनों-संस्थानों द्वारा डांडिया महोत्सव के आयोजन का सिलसिला जारी है. रविवार को दुमका के बड़ाबांध के पास तथा आउटडोर स्टेडियम के पास एचएम गार्डन में डांडिया नाइट का आयोजन किया गया. इसमें महिलाओं की भारी भीड़ उमड़ी रही. एचएम गार्डन में डांडिया सीजन दो का आयोजन दुमका मेरी जान और दुमका डायरीज के संयुक्त तत्वावधान में किया गया. इसके पूर्व आयोजन समिति के द्वारा मां दुर्गा की अराधना की गयी. वहीं डांडिया गीत छोगाड़ा तारा, ढोलिना नगाड़ा, बाजे रे ढोल बाजे रे संग ढोल आदि गीतों पर जमकर नृत्य किया गया. दुमका के संगीतप्रेमियों के लिए कार्यक्रम में दो लाइव डिस्क जॉकी (डीजे) की व्यवस्था की गयी थी, जो पूरे समय संगीत का माहौल बनाये रखा. बता दें कि दुमका शहर में डांडिया की धूम मची है. दुर्गापूजा के अवसर पर प्रत्येक दिन कई जगहों पर डांडिया नृत्य प्रस्तुत किया जा रहा है. डांडिया नृत्य में भाग लेने के लिए शुल्क निर्धारित थी. लिमिट पास बिक जाने के बाद इंट्री बंद रखी गयी. ऐसे में कई महिलाएं व युवतियां गेट से ही वापस लौट आयी. गेट के पास आयोजनकर्ताओं ने बाउंसर को तैनात कर दिया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version