समूह में काम कर महिलाएं बन रहीं आत्मनिर्भर : विधायक
जरमुंडी के हथनामा में आजीविका महिला संकुल संगठन की वार्षिक आमसभा संपन्न
बासुकिनाथ. जरमुंडी प्रखंड अंतर्गत हथनामा पंचायत में जेएसएलपीएस के तहत हथनामा आजीविका महिला संकुल स्तरीय प्राथमिक स्वावलंबी सहकारी समिति लिमिटेड की वार्षिक आमसभा का आयोजन किया गया. सीएलएफ दयामंती कुमारी ने अध्यक्षता की. मुख्य अतिथि विधायक बादल पत्रलेख ने कहा की समूह से जुड़कर महिलाएं आत्मनिर्भर हो रही हैं. उन्होंने महिलाओं को लोन का सदुपयोग करने एवं इससे होने वाले लाभ के बारे में बताया. विधायक ने सखी मंडल को सरकार की सभी योजनाओं की जानकारी दी. कहा कि वार्षिक आमसभा आत्मनिर्भरता की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है. महिला संगठन का कार्य बेहद सराहनीय है. इस कार्यक्रम में मौजूद 245 समूह दीदियां मौजूद थीं. दयामंती कुमारी ने हथनामा आजीविका महिला संकुल संगठन ने वर्ष 2023-24 में अर्जित किये गये राशि की जानकारी दी. लेखापाल ने बजट प्रस्तुत करते हुए कहा कि हथनामा आजीविका महिला संगठन ने बेहतर अर्जित किया. संगठन में समूह, ग्राम संगठन, सदस्य व कैडर की जानकारी दी. मौके पर अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष ने अगले वर्ष होने वाले कार्य योजना को लेकर मार्गदर्शन किया. बीपीएम अमित झा ने बताया कि संकुल में कुल चार पंचायत के कुल 76 राजस्व ग्राम में कुल 285 एसएचजी में 2965 महिलाएं जुड़ी हैं. सरकार द्वारा आजीविका बढ़ाने के उद्देश्य से संकुल संगठन द्वारा विभिन्न मद में कम ब्याज में सामुदायिक निवेश निधि, चक्रीय निधि, कैश क्रेडिट लिंकेज मुहैया करा कर ग्रामीण क्षेत्र में आजीविका के साथ-साथ स्वरोजगार से जोड़ने का कार्य किया जा रहा है. वार्षिक आम सभा में वित्तीय वर्ष 2023-24 के आय व्यय को प्रस्तुत किया गया. संकुल में सामुदायिक स्तर पर कुल-78 महिला कैडर कार्य कर आजीविका संवर्धन कर स्वयं व ग्रामीण क्षेत्र की एसएचजी से जुड़ी महिलाओं को सशक्त, स्वावलंबी एवं आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने का कार्य कर रही है. पलाश जेएसएलपीएस के तहत डीडीयू, जीकेवाय एवं आरसीटीवाय के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र के बेरोजगार युवक-युवतियों को प्रशिक्षण मुहैया कराकर आत्मनिर्भर बनाने का कार्य कर रही है. मौके पर अमित कुमार झा, बीपीएम शेखर प्रसाद आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है