मांदर की थाप पर झूमी महिलाएं, प्रकृति से दिखा प्रेम
रानीश्वर, जामा व मसलिया में धूमधाम से मनाया गया सोहराय, बंटे पुरस्कार
रानीश्वर/जामा/ मसलिया. रानीश्वर प्रखंड मुख्यालय में शनिवार को मांझी थान जाहेरथान संवर्द्धन समिति की ओर से प्रखंडस्तरीय सोहराय पर्व मनाया गया. ग्राम प्रधानों ने परंपरा के अनुसार सोहराय पर्व मनाया. समारोह में मुख्य अतिथि बीडीओ राजेश कुमार सिन्हा व सीओ शादां नुसरत भी उपस्थित थे. बीडीओ ने कहा कि परंपरा के अनुसार प्रकृति की पूजा कर पर्व मनायें. ग्राम प्रधानों ने दोनों पदाधिकारी को पगड़ी बांध कर सम्मानित किया. समारोह में आदिवासी महिलाओं की टोली ने सोहराय गीत व नृत्य पेश किया. नृत्य प्रतियोगिता भी आयोजित की गयी. इसमें सात सांस्कृतिक टोली ने भाग लिया. इसमें पहला स्थान प्राप्त करने वाले टीम को 5000, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले टीम को 4000 व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले टीम को 3000 रुपये देकर पुरस्कृत किया गया. अन्य सभी टीमों को 2500-2500 रुपये देकर सम्मानित किया. मौके पर ग्राम प्रधान चुड़का हेंब्रम, शिव शंकर टुडू, रुसोराम वास्की, कुंवर हांसदा, कौशल, बाबूधन आदि उपस्थित थे. इधर, जामा में ग्राम प्रधान मांझी संगठन के प्रखंड इकाई की ओर से मरांग दाय सोहराय पर्व धूमधाम से मनाया गया. नाइकी बाबा गिराम मुर्मू ने संताली रीति से पूजा की. गौड़ टंडी में पांच मुर्गी और अंडा विधि विधान से देवी देवताओं को चढ़ाया. संताल समाज की खुशहाली की कामना की. महिला और पुरुष मांदर की थाप पर नृत्य प्रस्तुत किया. मौके पर ग्राम प्रधान संगठन के अध्यक्ष विभूति भूषण यादव, बाबूलाल हांसदा, मुकेश मिश्रा, निर्मल रक्षित, पगान हांसदा, मोहनलाल मुर्मू, छवि मरांडी, शिबू सोरेन, मिसील हांसदा, घुमा हेंब्रम, अशोक हेंब्रम, मुखा हांसदा, हरीश मुर्मू, बुदीलाल मरांडी आदि दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे. मसलिया में भी ग्राम प्रधान मांझी संगठन सह मांझी थान जाहेर थान संवर्धन समिति की ओर से सोहराय पर्व मनाया गया. नायकी ने पूजा-अर्चना की. महिलाओं ने संताली नृत्य प्रस्तुत किया. मौके पर प्रखंड अध्यक्ष हरिनारायण पंडित, सुनीराम हेंब्रम, द्वारिका मांझी, शिशिर मरांडी, राजेश हेंब्रम, नंदलाल दत्त, लुखिन सोरेन, सुशील मरांडी, श्रीमान मुर्मू आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है