सड़क हादसे में कर्मी की मौत, एक घंटे तक टोल प्लाजा रखा जाम

सड़क हादसे में कर्मी की मौत, एक घंटे तक टोल प्लाजा रखा जाम

By Prabhat Khabar News Desk | December 14, 2024 8:57 PM

प्रतिनिधि, सरैयाहाट गोड्डा-देवघर मुख्य मार्ग पर स्थित कोठिया टोल प्लाजा के पास बीती रात एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में एक टोल प्लाजा कर्मी की मौत हो गई. इस हादसे के विरोध में मृतक के परिजनों ने शनिवार को लगभग 3 बजे टोल प्लाजा को मुआवजे की मांग को लेकर जाम कर दिया, जिससे वाहनों की लंबी कतारें लग गईं. जाम की सूचना मिलने पर थाना प्रभारी ताराचंद्र अपने पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और परिजनों को समझाने-बुझाने का प्रयास किया. इसके बाद टोल प्लाजा के संवेदक ने मृतक के परिवार को 2 लाख रुपये मुआवजा देने का वादा किया और यह भी सुनिश्चित किया कि संवेदक के द्वारा टोल प्लाजा में कार्यरत रहते हुए परिजनों को सहायता राशि दी जाएगी. इस पर करीब एक घंटे के बाद, जाम को समाप्त किया गया, जो लगभग 4 बजे हटा लिया गया. घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतक संतोष यादव (34 वर्ष) जो दिग्घी गांव का निवासी था, टोल प्लाजा में कार्यरत था. वह रात को अपनी ड्यूटी के बाद बाइक से घर लौट रहा था, तभी अज्ञात वाहन ने उसे धक्का मारा और फरार हो गया. संतोष सड़क पर गंभीर रूप से घायल हो गया. परिवारवालों को इस घटना की जानकारी मिलने के बाद, उसे तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस मामले में थाना प्रभारी ने अज्ञात वाहन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. —————————————————————- गोड्डा-देवघर मुख्य मार्ग पर स्थित कोठिया टोल प्लाजा के पास बीती रात दुर्घटना

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version