कार्यकर्ता क्षेत्र के विकास में करें सहयोग : देवेंद्र कुंवर
भाजपा प्रत्याशी की जीत पर आभार सह अभिनंदन समारोह आयोजित
भाजपा प्रत्याशी की जीत पर आभार सह अभिनंदन समारोह आयोजित प्रतिनिधि, नोनीहाट भारतीय जनता पार्टी द्वारा जरमुंडी विधानसभा में मिली जीत पर आभार सह अभिनंदन समारोह का आयोजन शनिवार को विधायक देवेंद्र कुंवर के निजी आवास में किया गया. मंच का संचालन करते हुए जरमुंडी विधानसभा के प्रभारी चुन्नू कांत सहाय ने समारोह की शुरुआत की. जरमुंडी विधानसभा के सभी मंडल अध्यक्ष को प्रशस्ति-पत्र देकर उन्हें सम्मानित किया. वहीं सभी मंडल अध्यक्ष ने जिलाध्यक्ष गौरवकांत प्रसाद को गुलदस्ता देकर अभिनंदन किया. समारोह में विधायक देवेंद्र कुंवर, पूर्व मंत्री हरिनारायण राय, दुमका के पूर्व सांसद सुनील सोरेन, जामा विधान सभा के प्रत्याशी सुरेश मुर्मू, पूर्व सांसद अभय कांत प्रसाद आदि ने अपने-अपने विचार रखे. विधायक देवेंद्र कुंवर ने सभी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया. कहा कि वे दिन रात जनता के साथ रहेंगे और क्षेत्र विकास को गति प्रदान करने का काम करेंगे. पूर्व मंत्री हरिनारायण राय ने कहा कि हम सभी को मिलकर जरमुंडी विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए आगे बढ़कर कार्य करने की आवश्यकता है, जिससे क्षेत्र में पुन: एक बार फिर विकास की गंगा बहे. यह जीत हम सब कार्यकर्ताओं की जीत है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है