जीत के लिए जमीन स्तर पर काम करें कार्यकर्ता: लक्ष्मीकांत
भारतीय जनता पार्टी दुमका विधानसभा संचालन समिति की बैठक श्री अग्रसेन भवन दुमका में आयोजित की गयी.
दुमका. भारतीय जनता पार्टी दुमका विधानसभा संचालन समिति की बैठक श्री अग्रसेन भवन दुमका में आयोजित की गयी. जिला अध्यक्ष गौरवकांत प्रसाद की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में मुख्य रूप से भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, राज्यसभा सांसद व झारखंड प्रदेश के प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने दुमका विधानसभा के उपस्थित कार्यकर्ताओं के साथ चुनाव संबंधी कार्यों के निमित्त बिंदुवार विशेष चर्चा की. उन्होंने उपस्थित सभी मंडल अध्यक्षों से विभिन्न सांगठनिक विषयों पर विस्तृत जानकारी प्राप्त की. बैठक में दुमका विधानसभा के प्रत्याशी सुनील सोरेन, विधानसभा प्रभारी सतेंद्र सिंह,जिला उपाध्यक्ष विवेकानंद राय, धर्मेंद्र सिंह, मार्शल ऋषिराज टुडू, पिंटू साह, महामंत्री पवन केसरी, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अमिता रक्षित, अंजुला मुर्मू, ममता साह, नीतू झा, टिंकू गण, गायत्री जायसवाल, विपिन अग्रवाल, दीपक स्वर्णकार, मनोज साह, गुंजन मरांडी,दिप्तांशु कोचगवे, पंकज वर्मा, दीपक सिंह, मृणाल मिश्रा, मनीष सिंह, संतोष शाह, सन्नी सिंह आदि मौजूद थे. वहीं महारो चौक स्थित भाजपा कार्यालय में जामा विधानसभा चुनाव संचालन समिति की बैठक की गयी, जिसमें प्रत्याशी सुरेश मुर्मू उपस्थित थे. यहां श्री वाजपेयी ने कहा कि हमें मिलकर झारखंड विधानसभा चुनाव में बहुमत के साथ जीत हासिल करने के लिए जमीनी स्तर पर काम करना होगा. मौके पर विधानसभा प्रभारी सीताराम पाठक, प्रवासी विधायक कमलाकांत हांसदा, प्रवासी प्रभारी धर्मेंद्र सिंह तोमर, विधानसभा संयोजक राजू पुजहर, मंडल अध्यक्ष राजू प्रसाद दर्वे, नवलकिशोर मांझी, महेन्द्र मंडल, दुर्योधन राय, संचालन समिति के इंद्रकांत यादव, जितलाल राय, रूपेश म़डल, कालेश्वर लायक, रमेश मुर्मू, विमल मरांडी, सिंकदर यादव मुन्ना, विनय यादव, प्रदीप कुमार दर्वे, नलिन मंडल, संतोष साह, रामफल लायक, रामयश मांझी , रंजीत कुंवर, हीरालाल मंडल, कृष्णा मंडल, शक्ति दर्वे, रमेश मंडल, गोपीनाथ दत्ता आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है