कैंपस : जेम पोर्टल को पहले की तुलना में बनाया यूजर फ्रेंडली
जेम पोर्टल के उपयोग विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसमें तकनीकी जानकारी दी गयी.
उपयोग को को लेकर कार्यशाला आयोजित, मिली कई जानकारी विवि व कॉलेजों को यहीं से करनी है सामग्रियों की खरीदारी : वीसी संवाददाता, दुमका सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय और उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग झारखंड सरकार के संयुक्त तत्वावधान में जेम पोर्टल के उपयोग विषय पर कार्यशाला का आयोजन सोमवार को किया गया. कार्यशाला मॉडल कॉलेज विजयपुर में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो बिमल प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में हुई. इसमें विश्वविद्यालय के पदाधिकारियों व विभिन्न कॉलेजों के प्राचार्य एवं बर्सर ने भाग लिया. मुख्य वक्ता उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग झारखंड सरकार के कुमार चंदन व जेम पोर्टल से सुबोधकांत ने भाग लिया. कुलपति ने कहा कि हम सभी को अपने कॉलेज अथवा विश्वविद्यालय स्तर पर यथासंभव जेम पोर्टल के माध्यम से आवश्यक सामग्रियों की खरीदारी सुनिश्चित करनी होगी. एचटीइडी के चंदन कुमार ने जेम पोर्टल से खरीदारी से संबंधित झारखंड सरकार के प्रावधानों से सभी को परिचित कराते हुए कहा कि जेम एक ऐसा मार्केट प्लेस है, जहां से कोई सरकारी संस्थान आवश्यकता की सामग्रियों एवं सेवाओं की खरीदारी कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि जेम पोर्टल को पहले की तुलना में अधिक यूजर फ्रेंडली बनाया गया है, वहीं जेम के तकनीकी विशेषज्ञ सुबोधकांत ने जेम पोर्टल के व्यावहारिक पहलुओं, तथा जेम पोर्टल से खरीदारी करने की विधि और इसके तकनीकी पहलुओं से सभी को परिचित कराया. मौके पर विश्वविद्यालय के डीएसडब्ल्यू डॉ जैनेंद्र यादव, कुलसचिव डॉ राजीव कुमार, वित्त पदाधिकारी डॉ बिजय कुमार, सीसीडीसी डॉ अब्दुस सत्तार, जनसंपर्क पदाधिकारी दीपक कुमार, विभिन्न कॉलेजों के प्राचार्य एवं बर्सर शामिल हुए. सफल बनाने में मॉडल कॉलेज दुमका की प्राचार्य डॉ मेरी मार्ग्रेट टुडू, कॉलेज के अंग्रेजी विभाग की सहायक प्राध्यापक वर्षा कुमारी एवं अन्य शिक्षक एवं कर्मचारियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है