विज्ञान शिक्षकों को मिली रासायनिक अभिक्रिया व समीकरण की जानकारी

डायट दुमका में जिले के सभी माध्यमिक विद्यालयों के विज्ञान शिक्षकों के लिए कार्यशाला आयोजित की गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | November 28, 2024 7:09 PM

संवाददाता, दुमका जिला शिक्षा व प्रशिक्षण संस्थान डायट दुमका में जिले के सभी माध्यमिक विद्यालयों के विज्ञान शिक्षकों के लिए कार्यशाला आयोजित की गयी. कार्यशाला में रिसोर्स पर्सन के रूप में सेवानिवृत्त विज्ञान शिक्षक कामाख्या नारायण सिंह, प्लस टू उच्च विद्यालय जामा के शिक्षक डॉ मृत्युंजय कुमार व अभिजीत दत्ता ने शिक्षकों को प्रशिक्षित किया. प्रशिक्षकों ने प्रतिभागी शिक्षकों को आठ टीम में बांटकर रासायनिक अभिक्रिया व समीकरण से संबंधित आठ तरह के अभिक्रियाओं का प्रायोगिक प्रदर्शन किया. इसमें मुख्य रूप से ऊष्मांशोषी अभिक्रिया, विस्थापन, द्वि विस्थापन, विघटन, उष्मीय विघटन, अभिक्षेपन अभिक्रिया आदि के विषय में बताया गया. इसके पूर्व कार्यशाला का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर प्रभारी प्राचार्य सुषमा हांसदा, सभी प्रशिक्षकों एवं डायट संकाय सदस्यों ने सम्मिलित रूप से किया. स्वागत भाषण व विषय प्रवेश डायट संकाय सदस्य प्रियंकर परमेश द्वारा किया गया. कार्यशाला के सफल संचालन में डायट संकाय सदस्य मधुश्री कुमारी, किशोर कुमार मंडल, लिपिक संतोष कुमार एवं सनातन टुडू की उल्लेखनीय भूमिका रही. कार्यशाला में राजेश रंजन, तरुण पंडित, विनय कुमार, अशोक यादव, नयन कुमार, रीता रानी, मृणमय मुखर्जी, सुषमा मुर्मू, प्रेमा केरकेट्टा, महबूब आलम सहित 70 माध्यमिक विद्यालय के शिक्षक उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version