11.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैंपस : पौधा पहचान व नामकरण को लेकर एसकेएमयू में कार्यशाला 20 व 21 दिसंबर को

सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर बॉटनी विज्ञान द्वारा 20 एवं 21 दिसंबर को दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है. कार्यशाला भारतीय वनस्पति सर्वेक्षण कोलकाता एवं पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय भारत सरकार के संयुक्त तत्वावधान में 'पौधा पहचान, हर्बेरियम विधि एवं नामकरण' विषय पर आयोजित की जायेगी.

विवि प्रबंधन ने शुरू की तैयारी, सफल आयोजन को लेकर बनायी कमेटी संवाददाता, दुमका सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर बॉटनी विज्ञान द्वारा 20 एवं 21 दिसंबर को दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है. कार्यशाला भारतीय वनस्पति सर्वेक्षण कोलकाता एवं पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय भारत सरकार के संयुक्त तत्वावधान में ”पौधा पहचान, हर्बेरियम विधि एवं नामकरण” विषय पर आयोजित की जायेगी. इसमें व्यावहारिक प्रशिक्षण प्रतिभागिओं को दिया जायेगा. कार्यशाला में वनस्पति विज्ञान के सभी शिक्षक, शोधार्थी, स्नातकोत्तर एवं स्नातक के छात्र-छात्राएं भाग लेंगे. विश्वविद्यालय में यह पहली बार है कि ”पौधा पहचान एवं नामकरण” विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है. इसमें भाग लेने के लिए भारतीय वनस्पति सर्वेक्षण कोलकाता से छह संसाधन वैज्ञानिक आ रहे हैं. कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु समिति का गठन किया गया है, जिसके मुख्य संरक्षक विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो बिमल प्रसाद सिंह हैं, जबकि संरक्षक विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ राजीव कुमार हैं. विश्वविद्यालय के छात्र कल्याण संकायाध्यक्ष डॉ जयनेंद्र यादव एवं विज्ञान संकायाध्यक्ष डॉ देव नारायण गोरायं को मुख्य सलाहकार बनाया गया है, वनस्पति विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ संजय कुमार सिन्हा को कार्यशाला का संयोजक, डॉ एसएल बोंड़िया को आयोजन सचिव, डॉ बास्की नीरज को कोषाध्यक्ष बनाया गया है. बॉटनी के सभी शिक्षक इसके सलाहकार समिति के सदस्य हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें