15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नववर्ष पर दुमका के मंदिरों में पूजा-पाठ, चर्चों में हुईं प्रार्थना सभाएं

नववर्ष पर दुमका के मंदिरों में पूजा-पाठ, चर्चों में हुईं प्रार्थना सभाएं

संवाददाता, दुमका उपराजधानी दुमका ने इस बार नववर्ष 2024 का स्वागत भक्ति और श्रद्धा के रंग में डूबकर किया. संत पॉल गिरजाघर समेत विभिन्न चर्चों में सामूहिक प्रार्थना सभाओं में भारी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया. वहीं, शहर के सभी प्रमुख देवालयों में भक्तों का जनसैलाब उमड़ता रहा. शहर के धर्मस्थान मंदिर में नववर्ष के उपलक्ष्य में हरिनाम संकीर्तन का आयोजन किया गया, जो 31 दिसंबर की दोपहर से प्रारंभ होकर 1 जनवरी की दोपहर तक चला. इस कीर्तन में भक्तों की बड़ी भागीदारी देखने को मिली. मंदिर के पुरोहितों के निर्देशन में विशेष पूजन और हवन के साथ संकीर्तन का समापन हुआ. कीर्तन मंडली ने “हरे राम, हरे कृष्ण” की मधुर धुन पर झांकी प्रस्तुत की, जिसने श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया. झांकी का आकर्षण ऐसा था कि हर कोई भक्ति के सागर में डूब गया. दुमका के अन्य प्रमुख मंदिरों, जैसे गिलानपाड़ा स्थित श्री श्री 108 गिलानेश्वर नाथ महादेव मंदिर, डंगालपाड़ा मंदिर, गोपाल मंदिर और कान्हू पाड़ा मंदिर में भी अखंड 24 प्रहर संकीर्तन का आयोजन किया गया. समापन के अवसर पर विशेष हवन और पूजा हुई. हवन के बाद श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद वितरित किया गया. मंदिर प्रबंधन और आयोजन समिति के सदस्य, जिनमें अमर गुप्ता, राजेंद्र प्रसाद साह, दीपक स्वर्णकार, पंडित नेपाल चंद्र झा, और संजय झा शामिल थे, ने इस भव्य आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें