काठीकुंड. काठीकुंड थाना क्षेत्र की पिपरा पंचायत के बारातल्ली मैदान में आम के पेड़ पर रस्सी के फंदे से लटके 40 वर्षीय युवक का शव रविवार सुबह पुलिस ने बरामद किया. मृतक प्रकाश राय इसी पंचायत में घटनास्थल से एक किलोमीटर दूर बामरझाटी गांव में घर जमाई के रूप में रहता था. जानकारी के अनुसार प्रकाश रामगढ़ थाना क्षेत्र के शंकरपुर का रहने वाला था. शादी वर्षों पूर्व बामरझाटी निवासी प्रभु राय की बेटी से हुई थी. प्रभु राय की चार बेटियां है. कोई बेटा नहीं होने के कारण प्रकाश राय को घर जमाई के रूप में रखा गया था. ग्रामीणों की माने तो प्रकाश की दिमागी हालत ठीक नहीं रहती थी. शनिवार को दिन भर गांव में घूमता रहा. शाम तक नहीं लौटने पर परिवार वालों ने खोजबीन के बाद भी कुछ पता नहीं चल पाया. रविवार सुबह मवेशी चराने गये लोगों ने प्रकाश को आम के पेड़ पर रस्सी के फंदे से लटका देखा. इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस घटनास्थल पहुंची. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. थाना प्रभारी त्रिपुरारी कुमार ने बताया कि प्रथमदृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है. पोस्टमार्टम के बाद ही मामला स्पष्ट होने की बात कही है. युवक अपने पीछे पत्नी, वृद्ध सास, ससुर, दो बेटी समेत बेटे वाला भरा-पूरा परिवार छोड़ गया. प्रकाश घर का इकलौता कमाने वाला था. घटना से परिवारवालों का रो-रोकर बुरा हाल है. फोटो घटनास्थल पर लगी ग्रामीणों की भीड़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है