पहाड़िया किशोरी का धर्म परिवर्तन कर शादी करने का दबाव दे रहा युवक गिरफ्तार

परिजन की सूचना पर शुक्रवार को किशोरी को पुलिस ने किया था सकुशल बरामद

By Prabhat Khabar News Desk | October 19, 2024 11:34 PM

मसलिया. थाना क्षेत्र की पहाड़िया नाबालिग किशोरी को युवक द्वारा बहला फुसलाकर शादी की नीयत से अपहरण करने और कई दिनों तक अपने घर में रखकर उसका धर्म परिवर्तन कराने का दबाव देने का मामला सामने आया है. मसलिया पुलिस ने पहाड़िया किशोरी काे शुक्रवार को ही बरामद कर चुकी है. आरोपी युवक को भी हिरासत में ले लिया गया था. पंद्रह वर्षीय किशोरी की मां द्वारा दिये गये आवेदन पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गांदो गांव निवासी आरोपी युवक अफताब अंसारी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया. वहीं किशोरी काे बालिका सुधार गृह धधकिया भेजा गया है. पीड़िता की मां के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. मसलिया पुलिस कांड अंकित कर बीएनएस की धारा 87/137(2),8/12 पॉक्सो एक्ट 2012 के तहत मामला दर्ज किया है. दर्ज प्राथमिकी में किशोरी की मां ने जानकारी दी है कि बेटी 11 अक्तूबर को मकरमपुर में दुर्गा पूजा मेला देखने गयी थी और नहीं लौटी थी. वे लोग अपने स्तर से खोजबीन में जुटे थे, इसलिए पुलिस में तुरत शिकायत नहीं कर पाये थे. बाद में जानकारी हुई कि गांदो के सलीम अंसारी का बेटा अफताब अंसारी भगाकर ले गया है और तब से अपने घर में रखकर धर्म परिवर्तन कराने का दबाव उस पर बना रहा है. उसने आवेदन में कहा है कि वे लोग पहाड़िया आदिम जनजाति समुदाय से हैं, जो लुप्त होने के कगार पर है, जबकि आरोपी युवक गैर समुदाय का है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version