विभाष पर गोली चलानेवाला युवक गिरफ्तार, घटना में इस्तेमाल पिस्तौल व कारतूस जब्त
सरैयाहाट थाना क्षेत्र में सर्वाधाम रेलवे पुल के पास पुलिस ने दबोचा, पीछा करने के दौरान पुलिस पर भी कर दी थी फायरिंग
दुमका. हंसडीहा के हाथगढ़ में अपने ही साथी विभाष कुमार पर गोली चलाकर जानलेवा हमला करनेवाले विक्रम मंडल पिता स्व शिवशंकर मंडल को पुलिस ने धर दबोचा है. रात में घटना की सूचना मिलने पर वरीय पुलिस पदाधिकारी के निर्देश पर एसडीपीओ संतोष कुमार के नेतृत्व में गठित टीम ने उसके लोकेशन के आधार पर पीछा किया, तो धमनाकुंडा के पास देवघर रोड में उसने पुलिस की टीम पर फायरिंग कर दी. इसके बाद विक्रम को सरैयाहाट थाना क्षेत्र के सर्वाधाम रेलवे पुल के पास से रात के 1.15 बजे गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं घटना में इस्तेमाल देसी पिस्तौल, एक जिंदा गोली, ब्लू रंग की बाइक एवं मोबाइल फोन को बरामद कर लिया गया. वहीं घटनास्थल व अन्य जगहोंं से चार खोखे भी बरामद किया गया. आरोपी विक्रम मंडल का आपराधिक इतिहास रहा है, उसके विरुद्ध हंसडीहा थाना में साल 2020 में आर्म्स एक्ट समेत दो और इसी साल 2024 में 26 मार्च को विभिन्न धाराओं में प्राथमिकी दर्ज हुई थी. वह सालभर पहले जेल से बाहर आया था, उसके विरुद्ध दो अलग-अलग कांड दर्ज किया गये हैं, जिसमें एक मामला थाना प्रभारी संजय कुमार के बयान पर धारा 353 व 307 तथा आर्म्स एक्ट की धारा 25-1बीए, 26 व 27 के तहत दर्ज हुआ है, जबकि दूसरा मामला घायल विभाष कुमार उर्फ विक्की के बयान पर 326 व 307 तथा आर्म्स एक्ट की धारा 27 के तहत दर्ज हुआ है. घायल विभाष कुमार उर्फ विक्की के खिलाफ धारा 392 व 394 के तहत हंसडीहा, जरमुंडी व तालझारी में कुल चार मामले में दर्ज हैं. छापेमारी दल में एसडीपीओ संतोष कुमार, हंसडीहा थाना प्रभारी संजय कुमार, एसआइ निरंजन कुमार, अमर कुमार महतो, एएसआइ बैजनाथ सिंह, विनोद सिंह, हवलदार देवप्रताप चौधरी, जवान पंकज कुमार व विनोद उरांव शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है