चोरी के तार लदी पांच मोटरसाइकिलें जब्त, कई चोर हुए फरार प्रतिनिधि,शिकारीपाड़ा शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के कालीपाथर स्थित निर्माणाधीन पावर ग्रिड से गुरुवार देर रात को तांबे की तार चोरी करनेवाले गिरोह का सदस्य को गिरफ्तार किया गया है. 15 -15 किलो तांबे की पट्टीनुमा तार लदे पांच मोटरसाइकिलें जब्त की गयीं हैं. एसआइ आनंद हेंब्रम ने पश्चिम बंगाल के वीरभूम जिले के लोकपुर थाना क्षेत्र के नवपाड़ा के गुलाम शेख समेत पांच नामजद के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में एसआइ आनंद हेंब्रम ने बताया कि वरीय पदाधिकारी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम द्वारा छापेमारी की गयी. इस दौरान पुलिस की गाड़ी को देखते ही गुरुवार रात 1:10 बजे को ग्रिड में तांबे की तार लदी पांच बाइक को छोड़कर अपराधी भागने लगे. इसमें पश्चिम बंगाल के वीरभूम जिले के लोकपुर थाना क्षेत्र के नवपाड़ा के युवक गुलाम शेख को गिरफ्तार किया गया. शेष अपराधी अंधेरे का लाभ उठाते हुए फरार हो गया. बाइक नंबर (डब्ल्यू बी 54 एक्स 8369, डब्ल्यू बी 54 बी 0518, डब्ल्यू बी 54ए डी 6776, डब्ल्यू बी54 एस 3986 व डब्ल्यू बी 38पी 7080) को जब्त किया गया. टीम में एसआइ आशीष भारद्वाज व जिला पुलिस बल के जवान शामिल थे. थाने में गुलाम शेख व बाइक (डब्ल्यू बी 54 बी 0518, डब्ल्यू बी 54ए डी 6776, डब्ल्यू बी54 एस 3986 व डब्ल्यू बी 38पी 7080) के मालिकों के विरुद्ध कांड संख्या 119/24 दर्ज किया गया. गिरफ्तार युवक गुलाम शेख को पुलिस ने शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में सेंट्रल जेल दुमका भेज दिया. फोटो- ,पुलिस के गिरफ्त में आरोपी, जब्त 5 बाइकेँ
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है