चोरखेदा से साइबर ठगी के आरोप में युवक गिरफ्तार
चोरखेदा से साइबर ठगी के आरोप में युवक गिरफ्तार
बासुकिनाथ. साइबर क्राइम के मामले में महाराष्ट्र की पुलिस जरमुंडी थाना क्षेत्र के चोरखेदा निवासी नितेश कुमार मंडल पिता कपिलदेव मंडल के घर पर छापेमारी करने पहुंची. पुलिस की टीम ने मौके से आरोपित को गिरफ्तार किया. पूछताछ के बाद अपने साथ ले गयी. पुलिस ने बताया कि आरोपित के खिलाफ साइबर ठगी के मामले में केस दर्ज किया गया है. इसी सिलसिले में महाराष्ट्र की पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार किया है. यहां बताते चलें कि साइबर अपराध के सिलसिले में नितेश कुमार मंडल को छह माह पूर्व हरियाणा पुलिस भी जरमुंडी से गिरफ्तार कर अपने साथ ले गयी थी. पुलिस सूत्रों की माने तो आरोपी नितेश पर देशभर के विभिन्न स्थानों से बैंककर्मी बन कर करीब 10 लाख रुपये से अधिक साइबर ठगी करने का आरोप है. चोरखेदा निवासी नितेश पर महाराष्ट्र के मुंबई पंतनगर थाना क्षेत्र एक व्यक्ति से 50,000 रुपये ठगी करने का आरोप है, जिसको लेकर नितेश की खोज में आयी महाराष्ट्र की मुंबई पुलिस ने जरमुंडी पुलिस के सहयोग से शनिवार को उसके गरडी बजरंगबली मोड़ स्थित आवास में छापामारी कर उसे दबोचा. पुलिस की घेराबंदी देखकर नितेश अपने मकान की छत से कूद कर भागने की फिराक में था. किंतु ऐन मौके पर पुलिस ने उसे खदेड़ कर पकड़ लिया. गिरफ्तारी के बाद आरोपी नितेश से जरमुंडी थाना में पुलिस ने उससे देर तक पूछताछ की. उसके खिलाफ साइबर ठगी का मामला दर्ज है. उसके मोबाइल लोकेशन के आधार पर महाराष्ट्र के मुंबई पंतनगर थाना पुलिस के सब इंस्पेक्टर विशाल घोरपड़े, हेडकांस्टेबल चौहान, हेडकांस्टेबल गंजारे जरमुंडी पहुंचे. स्थानीय पुलिस के सहयोग से नितेश को गिरफ्तार कर लिया. महाराष्ट्र पुलिस नितेश को न्यायिक रिमांड पर लेकर आरोपी को अपने साथ महाराष्ट्र ले गयी है.