देसी कट्टे के साथ धराये युवक को पुलिस ने जेल भेजा

जरमुंडी नीचे बाजार में बाइक गैरेज के पास संदिग्ध युवक को स्थानीय ग्रामीणों ने देसी कट्टे के साथ पकड़ कर पुलिस के हवाले किया था.

By Prabhat Khabar News Desk | December 30, 2024 7:05 PM

प्रतिनिधि, बासुकिनाथ जरमुंडी थाना क्षेत्र अंतर्गत जरमुंडी नीचे बाजार में देसी कट्टे के साथ पकड़ाये युवक को सोमवार को गिरफ्तार करके जेल भेजा गया. बता दें रविवार को जरमुंडी नीचे बाजार में बाइक गैरेज के पास संदिग्ध युवक को स्थानीय ग्रामीणों ने देसी कट्टे के साथ पकड़ कर पुलिस के हवाले किया था. पकड़ाये युवक का नाम मुकेश राय है, जो जरमुंडी थाना क्षेत्र के खैराबांध गांव का रहनेवाला है. वो रविवार को जरमुंडी बाजार में मोटरसाइकिल मिस्त्री के पास बाइक मरम्मत करवा रहा था, इसी दौरान वहां कुछ अन्य युवक पहुंचे और बाइक चोर के संदेह पर युवक को धर दबोचा और तलाशी के लेने पर उसके पास से देसी कट्टा मिला. इसके बाद लोगों ने जरमुंडी पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक को हिरासत में ले लिया. थाने ले आयी. युवक से पूछताछ की जा रही है. पुलिस ने युवक के पास से देसी कट्टा व बाइक बरामद की है. पुलिस के अनुसार युवक के पास से बरामद बाइक भी चोरी की लग रही है, जिसकी जांच की जा रही है. यहां बता दें कि बीते दिनों जरमुंडी थाना क्षेत्र के विभिन्न हाट बाजारों से बाइक चोरी की कई घटना हो चुकी है, जिससे लोग काफी परेशान हैं. पकड़ाये युवक से पुलिस को जानकारी मिली है. इसके अन्य साथियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस प्रयास कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version