दुमका में आपसी विवाद में एक युवक की पीट-पीटकर हत्या, विरोध में सड़क जाम, तीन आरोपी गिरफ्तार
दुमका शहर के न्यू बांधपाड़ा मोहल्ले में आपसी विवाद में पांच युवकों ने एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी. हत्या से नाराज परिजन समेत लोगों ने घंटों सड़क जाम कर दिया. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया, वहीं परिजनों को समझा कर सड़क जाम खत्म कराया.
Jharkhand Crime News: दुमका शहर के न्यू बांधपाड़ा मोहल्ले में आपसी विवाद को लेकर पांच युवकों ने एक युवक के साथ बेरहमी से मारपीट की. अंदरूनी चोट लगने के कारण वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. परिजनों की सहायता से फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान कुछ ही देर में उसकी मौत हो गयी. अस्पताल प्रबंधन की सूचना पर नगर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया. पोस्टमार्टम के बाद मृतक के परिजनों ने पुराना सदर अस्पताल के पास दुर्गास्थान मंदिर के सामने शव को बीच सड़क पर रखकर जाम कर दिया. पुलिस ने इस मामले में तीन युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. वहीं, नगर थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर नीतीश कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और परिजनों को समझा-बुझाकर जाम खत्म कराया.
तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल
एसडीपीओ नूर मुस्तफा अंसारी ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि मृतक शशि कुमार साह (22 वर्ष) नगर थाना क्षेत्र के बंदरजोरी मोहल्ले का रहनेवाला था. मृतक का भाई विष्णु कुमार साह के बयान पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. गिरफ्तार आरोपियों में श्रीरामपाड़ा का विपिन कुमार शर्मा, बगानपाड़ा का अमन कुमार शर्मा और गांधी नगर मोचीपाड़ा का लालटू मुसहर शामिल है.
क्या है मामला
मृतक का भाई विष्णु कुमार साह ने बताया सोमवार की रात पोस्टमार्टम हाउस के पीछे धोबिया पोखरा तालाब के पास खाने-पीने के क्रम में किसी बात को लेकर आपस में विवाद हो गया. उसी बात पर विपिन, अमन और लालटू ने शशि के साथ बेरहमी से मारपीट की. हालत गंभीर हो जाने पर आरोपी उसे बंदरजोरी स्थित घर के सामने छोड़कर फरार हो गया. मारपीट के दौरान आरोपियों ने मृतक के जेब से 20 हजार रुपये निकाल लिये. होश आने पर घायल ने घटना की जानकारी घर वालों को दी. देर रात हालत बिगड़ जाने पर पीजेएमसीएच में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान कुछ ही देर में उसकी मौत हो गयी.
रक्षाबंधन में आया था घर
मृतक के परिजनों ने बताया कि शशि कुछ दिनों से दिल्ली में रहकर काम कर रहा था. रक्षाबंधन के समय पर वह 10 दिनों की छुट्टी में घर आया था. सोमवार की दोपहर वह अस्पताल के सामने बैठा था. अमन और विपिन वहां पहुंचा और अपने साथ बाइक पर बैठाकर कहीं ले गया. शाम को चार-पांच लोगों ने पोस्टमार्टम हाउस के पीछे बैठक कर खाना-पीना खाया. उसके बाद आरोपियों ने किसी बात के आक्रोश में शशि के साथ बेरहमी से मारपीट की थी.
घटना के बाद पुलिस ने जांच में लायी तेजी, तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार
इधर, इस घटना के बाद एक टीम गठित की गयी. इस टीम ने जांच पड़ताल में तेजी लाते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया. वहीं, पूछताछ के बाद कोर्ट में पेश करते हुए जेल भेज दिया. इस छापेमारी दल में एसडीपीओ नूर मुस्तफा अंसारी, थाना प्रभारी नीतीश कुमार, एसआइ जितेंद्र साहु, कौशलेंद्र ठाकुर, एएसआइ ओम प्रकाश सिंह, आरक्षी विनय मिश्रा शामिल थे.
Posted By: Samir Ranjan.