दो बाइक की टक्कर में युवक की मौत, महिला समेत दो अन्य घायल

दो बाइक की टक्कर में युवक की मौत, महिला समेत दो अन्य घायल

By Prabhat Khabar News Desk | March 31, 2024 11:56 PM

पोड़ैयाहाट थाना क्षेत्र के धोबनी निवासी था अरविंद दास हंसडीहा. हंसडीहा-देवघर उच्च मार्ग 133 पर बनहैती मोड़ के पास रविवार को दो बाइक की आमने सामने टक्कर हो गयी. इस टक्कर से दोनों बाइक के परखच्चे उड़ गये. एक बाइक चालक की युवक इलाज के दौरान मौत हो गयी. बाइक चालक के साथ सवार महिला सहित दो लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए. युवक की पहचान गोड्डा जिले के पोड़ैयाहाट थाना क्षेत्र के धोबनी निवासी अरविंद दास 22 के रूप में हुई है. वहीं हेमंती देवी (65) व हंसडीहा थाना क्षेत्र के मधुबन निवासी अखिलेश हेंब्रम 26 घायल हैं. जानकारी के अनुसार अरविंद दास और हेमंती देवी बाइक पर सवार होकर सरैयाहाट थाना क्षेत्र के धोबरणी गांव से अपने घर धोबनी जा रहा था. इसी बीच जैसे ही बनहैती गांव के समीप पहुंचे कि विपरीत दिशा से बाइक पर आ रही अखिलेश हेंब्रम की बाइक से टक्कर हो गयी. इसमें सभी लोग घायल अवस्था में सड़क पर ही गिर कर अचेत हो गये. घटना की सूचना स्थानीय लोगों द्वारा थाना प्रभारी संजय कुमार को दी गयी. सूचना मिलने के साथ ही पुलिस अवर निरीक्षक मनीष कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. हालांकि पुलिस के पहुंचने से पहले स्थानीय लोगों द्वारा घायलों को एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरैयाहाट भिजवाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद अरविंद दास और हेमंती देवी को देवघर रेफर कर दिया गया था, जबकि अखिलेश हेंब्रम का ईलाज स्वास्थ्य केंद्र सरैयाहाट में चल रहा है. पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त दोनों बाइक को जब्त कर लिया है और थाना ले गयी है.

Next Article

Exit mobile version