बासुकिनाथ/नोनीहाट. गांव के एक युवक द्वारा नदी में नहा रही महिलाओं का वीडियो बनाने की शिकायत ग्रामीणों ने पूर्व विधायक देवेंद्र कुंवर से की. इसके बाद गांव में पंचायत बुलायी गयी. पंचायत के सामने युवक ने गलती मानी. फिर ग्रामीणों ने उसे एक साल के लिए गांव में नहीं घुसने की सजा सुनायी. ग्रामीणाें ने बताया कि ग्रामीण महिलाएं जब नदी में स्नान करती थी तो बगल गांव का एक युवक वीडियो बनाता था, जिसकी शिकायत लेकर ग्रामीण पूर्व विधायक देवेंद्र कुंवर के पास पहुंचे थे. ग्रामीणों को उग्र होते देख पूर्व विधायक ने उसे कान-पकड़ कर उठक बैठक करवाया.
विधायक देवेंद्र कुंवर ने कहा कि ग्रामीण उग्र हो जा रहे थे और माहौल बिगड़ सकता था, जिससे मॉब लिंचिंग जैसी स्थिति भी उत्पन्न हो सकती थी. पंचायत में फैसला हुआ कि गांव में गांव समाज के लोग फिलहाल इस लड़के को देखना नहीं चाहते हैं, इसे एक साल के लिए काम करने बाहर भेज दिया जाये. युवक के पिता ने बताया कि लड़का श्रावणी मेला में झोला बेचता था, मना करने के बाद भी वह नदी घाट पर जाकर अश्लील वीडियो बनाता था. अभिभावक तुल्य विधायक देवेंद्र कुंवर द्वारा लड़के को डांट-डपट करने व पंचायत के बाद यह मामला शांत हुआ. वे हम सब के गार्जियन हैं.
युवक को लात मारने का वीडियो वायरल
पंचायती के दौरान युवक को पूर्व विधायक देवेंद्र कुंवर की ओर से लात मारने व उठक-बैठक कराने का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में युवक को धक्का मारते भी देखा जा रहा है. लोगों ने बताया कि मामले को शांत करने के लिए ही उसे धक्का दिया गया ताकि मामला शांत हो जाये. दो समुदाय के बीच शांति व सदभावना बनाये रखने के लिए पूर्व विधायक ने अपनी सुझ-बुझ के साथ काम किया.
कट के साथ किया वीडियो वायरल : कुंवर
वायरल वीडियो पर पूर्व विधायक देवेंद्र कुंवर ने कहा कि वे राजनीति से जुड़े हुए हैं. इसे लेकर कुछ कट के साथ वीडियो को वायरल किया जा रहा है. यह मामला दो समुदाय का था, यदि एक्शन नहीं लेते तो कुछ भी हो सकता था.
Also Read: SKMU में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स को दी जाएगी रोजगार लायक शिक्षा, NEP के तहत सिलेबस बनेगा सिलेबस