17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरैयाहाट में युवक की हत्या, भतुड़िया जंगल में मिला शव

घर के काम से मजदूर लाने भतुड़िया गांव गया था बागमारी निवासी रंजीत यादव, पत्नी के बयान पर केस दर्ज, छानबीन में जुटी पुलिस

सरैयाहाट. सरैयाहाट थाना क्षेत्र के बागमारी गांव के रहने वाले 40 वर्षीय रंजीत यादव की हत्या कर दी गयी है. हत्यारों ने शव को भतुड़िया के जंगल फेंक दिया था, जहां से उसका शव बरामद किया गया है. इस मामले में मृतक की पत्नी अझोला देवी ने भतुड़िया गांव के लोबिन टुडू एवं उसकी पत्नी सुंदरमुनी मुर्मू पर हत्या का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है. कार्रवाई की मांग की है. बताया कि उसका पति रंजीत यूपी के अयोध्या में काम करता था. घर के काम के लिए वह बुधवार के सुबह सात बजे मजदूर खोजने भतुड़िया गांव गया था. वहां से वह दोपहर तक लौटकर घर नहीं आया. इसी दौरान करीब दो बजे दिन में गांव के कुछ लोगों ने हल्ला किया कि भतुड़िया के जंगल में शव फेंका हुआ है. परिवार वालों के साथ घटनास्थल पर जाने के बाद देखा कि उसका पति मृत पड़ा है. शरीर पर गर्म पानी से त्वचा जली हुई है. देर शाम इसकी सूचना थाने को दी गयी, पुलिस ने शव को कब्जे में लिया व थाना लाया. इसके बाद गुरुवार को पुलिस ने शव का पंचनामा कर आवश्यक कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए दुमका भेज दिया. आरोपी दंपती को पुलिस ने लिया हिरासत में पुलिस ने आरोपित लोबिन टुडू व उसकी पत्नी सुंदरमुनी मुर्मू को हिरासत में लिया है, उनसे पूछताछ कर रही है. बताया जा रहा है कि रंजीत दंपती के यहां शराब पीने जाया करता था. अंतिम बार वह एक शख्स के साथ उनके यहां शराब पीने गया था. पुलिस को अब उस शख्स की भी तलाश है. हालांकि प्रारंभिक जानकारी में वह फरार पाया गया है. पुलिस तमाम बिंदुओं से अनुसंधान कर रही है. रंजीत का दो लड़का एक लड़की है. वह अयोध्या में मजदूरी करके जीवन-यापन करता था. बोले थाना प्रभारी पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर लिया है. शव देखने से प्रतीत होता है की उसके शरीर पर कोई गर्म पदार्थ फेंका गया है. मामले के नामजद आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. निरंजन कुमार, थाना प्रभारी सरैयाहाट

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें