बासुकिनाथ. डीडीयू-जीकेवाय यूथ मोबिलाइजेशन शिविर का आयोजन जरमुंडी प्रखंड के तेतरिया आजीविका महिला संकुल संगठन कार्यालय में किया जाएगा. दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल विकास योजना के तहत 28 दिसंबर शनिवार को पूर्वाह्न दस बजे से यह शिविर लगेगा. तेतरिया क्लस्टर के सामुदायिक समन्वयक राजेंद्र यादव ने बताया कि 18 से 35 वर्ष तक के शिक्षित बेरोजगार युवक-युवतियां इस शिविर में भाग ले सकते हैं. आवश्यक दस्तावेज एवं फोटो के साथ आकर वे पंजीकरण करा सकते हैं. शिविर में पंजीकरण के उपरांत प्रशिक्षण दिया जायेगा. शिविर में विभिन्न ट्रेडों सिलाई मशीन, ऑपरेटर, इलेक्ट्रीशियन, रिटेल सेल्स, एसोसिएट, लॉजिस्टिक, गैस पाइप फिटर, नर्सिंग सहायक आदि का पंजीकरण होगा. उक्त शिविर के लिए तैयारी जोरों पर है. मौके पर तेतरिया क्लस्टर की आइपीआरपी बसंती देवी, अध्यक्ष संगीता देवी, बीडीएसपी भवेश यादव, एडब्ल्यू मनोरमा देवी आदि मौजूद थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है