महाराणा प्रताप के जीवन से प्रेरणा लें युवा : श्याम सुंदर
दुमका में धूमधाम से मनायी गयी महाराणा प्रताप की जयंती
दुमका. जिले में गुरुवार को वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की 484वीं जयंती गुरुवार को धूमधाम से मनायी गयी. वीर कुंवर सिंह चौक स्थित दुर्गा मंदिर में महाराणा प्रताप की तस्वीर पर सर्व समाज के लोगों ने पहुंच कर माल्यार्पण किया. इस मौके पर ठाकुर श्याम सुंदर सिंह ने कहा कि महाराणा प्रताप के जीवन से आज के युवाओं को प्रेरणा लेनी चाहिए. माल्यार्पण करने वालों में ठाकुर श्याम सुंदर सिंह के साथ राजेंद्र राय, पवन कुमार सिंह, जुम्मन अंसारी, मोहम्मद नीलू, रंजन कुमार, कार्तिक शाह और अधीर भंडारी शामिल थे. इधर, भारत विकास परिषद दुमका इकाई के तत्वावधान में महाराणा प्रताप की जयंती यशोदा निवास यज्ञ मैदान में मनायी गयी. स्वस्थ, समर्थ और संस्कारित भारत के लिए महाराणा प्रताप के दृढ़ निश्चय, त्याग, पराक्रम और आत्मसम्मान की रक्षा के लिए जीवन भर संघर्ष करने की इच्छाशक्ति को एक उदाहरण बताया गया. इस अवसर पर भारत विकास परिषद के अध्यक्ष भारती शर्मा, भारत विकास परिषद के उपाध्यक्ष सह प्रकल्प समन्वयक ग्राम विकास मधुर कुमार सिंह, भारत विकास परिषद के सचिव जितेंद्र कुमार शाह, भारत विकास परिषद के कोषाध्यक्ष प्रदीप कुमार, वरिष्ठ सदस्य सत्येंद्र कुमार मुन्ना, ज्योति हिम्मतसिंहका, सरोज शाह, सतीश कुमार जायसवाल, दिलीप शर्मा आदि ने महाराणा प्रताप के जीवन पर प्रकाश डालते हुए अपने-अपने विचार रखे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है