बासुकिनाथ. जरमुंडी थानान्तर्गत रामपुर गांव के समीप जंगल में 27 वर्षीय युवक का संदिग्ध अवस्था में बुधवार की सुबह शव बरामद हुआ. युवक की पहचान मनोरंजन राव उर्फ मोनू राव के रूप में की. सुबह टहलने के लिए निकले लोगों ने शव को देखा. जानकारी मिलने पर घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ लगी. वह बासुकिनाथ पानी टंकी के समीप हनुमान नगर में रहने वाले बमशंकर राव के 27 वर्षीय पुत्र मनोरंजन राव था. सूचना मिलने पर जरमुंडी थाना के पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी सत्यम कुमार, एसआइ प्रमोद कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए शव को कब्जे में लिया. घटना को लेकर मृतक युवक के भाई ओंकार राव उर्फ अन्नू, पिता बमशंकर राव ने जरमुंडी थाना में आवेदन देकर बताया कि दो अप्रैल को रात्रि आठ बजे के करीब उसके भाई को विनोद यादव, कृष्ण देव हांसदा उर्फ पहलवान एवं दो-तीन और लड़कों ने फोन कर रामपुर गांव बुलाया था. देर रात तक वापस घर नहीं लौटने पर घर वालों ने आसपास खोजबीन शुरू की. लेकिन युवक का कोई पता नहीं चला था. मृतक युवक के परिवार के सदस्यों ने इस मामले की उच्चस्तरीय जांच करने, फोन करके रामपुर बुलाने वाले युवकों कृष्णदेव हांसदा और विनोद यादव द्वारा ही षड्यंत्र कर जान से मारने को लेकर आरोप लगाया है. लोगों ने बताया कि युवक को मारकर उसके गले में रस्सी बांधकर महुआ पेड़ से लटका दिया गया. जो भी हो यह पुलिस जांच का विषय है. परिजनों ने युवक की हत्या कर आत्महत्या का रूप देने की कोशिश किये जाने का आरोप लगाया है. पुलिस निरीक्षक सत्यम कुमार ने बताया कि घटना की गहनतापूर्वक जांच की जा रही है. कहा पुलिस हर बिंदु पर मामले की जांच कर रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पायेगा कि यह हत्या है या आत्महत्या. युवक की मौत से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है.
BREAKING NEWS
फोन आने के बाद रात आठ बजे घर से निकले युवक का सुबह संदिग्ध परिस्थिति में मिला शव
युवक की पहचान मनोरंजन राव उर्फ मोनू राव के रूप में की. सुबह टहलने के लिए निकले लोगों ने शव को देखा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement