दुमका जिप सदस्य ने कैंसर पीड़ित से की मुलाकात, कहा- लिवर ट्रांसप्लांट के लिए CM से करेंगे मुलाकात

दुमका जिले के गोपीकांदर प्रखंड की जिला परिषद सदस्य डॉ अनिल मुर्मू की पत्नी निशा शबनम हांसदा उनके आवास पहुंची. इस दौरान उन्होंने नंदकिशोर भगत एवं उनके परिजनों से मुलाकात कर लिवर ट्रांसप्लांट में आ रही कठिनाइयों का जायजा लिया. साथ ही कहा लिवर ट्रांसप्लांट के लिए CM से मुलाकात करेंगे.

By Prabhat Khabar News Desk | September 26, 2022 1:20 PM
an image

Dumka News: स्थानीय बाजार क्षेत्र के सकरीगली निवासी लिवर कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से ग्रस्त नंदकिशोर भगत से उनके स्वास्थ्य की जानकारी लेने रविवार को दुमका जिले के गोपीकांदर प्रखंड की जिला परिषद सदस्य सह लिट्टीपाड़ा के पूर्व विधायक डॉ अनिल मुर्मू की पत्नी निशा शबनम हांसदा उनके आवास पहुंची. इस दौरान उन्होंने नंदकिशोर भगत एवं उनके परिजनों से मुलाकात कर लिवर ट्रांसप्लांट में आ रही कठिनाइयों का जायजा लिया. वहीं जिला परिषद सदस्य ने नंदकिशोर भगत को लिवर ट्रांसप्लांट के लिए हरसंभव मदद का भरोसा दिया है.

Also Read: ताेरण द्वार पर रार, रांची के दुर्गापूजा समिति के लोगों को कोर्ट से मिला नोटिस
35 लाख रुपए होंगे खर्च

उन्होंने आगे कहा कि परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार लिवर कैंसर जैसी गंभीर बीमारी के इलाज के लिए लिवर ट्रांसप्लांट की आवश्यकता है. वहीं इलाज में लगभग 35 लाख रुपए तक का खर्च आने का अनुमान है. उन्होंने आगे कहा कि नंदकिशोर भगत शुरू से ही झारखंड मुक्ति मोर्चा के जुझारू कार्यकर्ता रहे हैं. उन्होंने कहा कि नंदकिशोर भगत के लिवर ट्रांसप्लांट के संबंध में जल्द ही राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात कर इलाज में पूर्ण सहयोग करने का आग्रह किया जाएगा.

Also Read: Jharkhand Cyber Crime: पाकुड़ के BDO के नाम पर ड्राइवर ने व्यवसायी से मांगे पांच लाख रुपये, ऑडियो वायरल
लिवर कैंसर से जूझ रहे नंदकिशोर

बताते चलें कि नंदकिशोर भगत पिछले एक महीने से लिवर कैंसर से जूझ रहे हैं. वहीं हैदराबाद के एआईजी अस्पताल से इलाज करवाकर वे बीते शनिवार को अपने घर लौटे हैं. वहीं एआईजी अस्पताल के डॉक्टरों ने नंदकिशोर भगत की जिंदगी बचाने के लिए लिवर ट्रांसप्लांट की सलाह दी है. वहीं लिवर ट्रांसप्लांट में आने वाले खर्च के लिए नंदकिशोर भगत के परिजनों ने आमजनों सहित प्रशासन व सरकार द्वारा आर्थिक सहयोग करने की अपील की है. इस मौके पर मंटू भगत, झामुमो महिला मोर्चा पाकुड़ जिलाध्यक्ष जोसेफिना हेम्ब्रम सहित अन्य मौजूद थे.

Exit mobile version