डूरंड कप : जीत के साथ चेन्नइयन ने अपने अभियान को दिया विराम

जमशेदपुर. चेन्नइयन एफसी ने रविवार को जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स स्टेडियम में खेले गए ग्रुप डी के मुकाबले में असम राइफल्स फुटबॉल टीम (एआरएफटी) पर 2-1 से

By Prabhat Khabar News Desk | August 11, 2024 10:54 PM

जमशेदपुर. चेन्नइयन एफसी ने रविवार को जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स स्टेडियम में खेले गए ग्रुप डी के मुकाबले में असम राइफल्स फुटबॉल टीम (एआरएफटी) पर 2-1 से जीत के साथ अपने डूरंड कप अभियान का अंत किया. जेफरसन नोंगरुड (76 मिनट) ने राइफलमेन को दूसरे हाफ के अंतिम क्वार्टर में बढ़त दिलाई. रोमारियो जेसुराज ने 89वें मिनट में मिले पेनल्टी कन्वर्जन के जरिए चेन्नइयन एफसी को बराबरी दिला दी. इसके बाद प्रफुल (90 7 मिनट) ने विशाल के कॉर्नर से विजयी गोल दागकर चेन्नइयन को जीत दिला दी. 14 अगस्त को जमशेदपुर और भारतीय सेना फुटबॉल टीम के बीच होने वाले मैच से ग्रुप में शीर्ष पर रहने वाली टीम का फैसला होगा. फिलहाल दोनों टीमों ने अब तक अपने-अपने दोनों मैच जीते है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version