19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand News : डीवीसी ने शाम को पत्र भेजा और रात से शुरू कर दी बिजली की कटौती, कई जिलों में अंधेरा

डीवीसी ने पांच नवंबर की शाम 7:30 बजे झारखंड बिजली वितरण निगम और राज्य सरकार के प्रमुख अधिकारियों को पत्र भेजा कि रात 12 बजे से 50 प्रतिशत बिजली यानी 300 मेगावाट की कटौती शुरू की जायेगी. इधर, पत्र मिलने के ठीक 4.30 घंटे बाद रात 12 बजे से ही डीवीसी ने बिजली कटौती शुरू कर दी.

डीवीसी ने पांच नवंबर की शाम 7:30 बजे झारखंड बिजली वितरण निगम और राज्य सरकार के प्रमुख अधिकारियों को पत्र भेजा कि रात 12 बजे से 50 प्रतिशत बिजली यानी 300 मेगावाट की कटौती शुरू की जायेगी. इधर, पत्र मिलने के ठीक 4.30 घंटे बाद रात 12 बजे से ही डीवीसी ने बिजली कटौती शुरू कर दी. नियमत: 15 दिन पहले नोटिस देने का प्रावधान है. बिजली कटौती से रामगढ़, हजारीबाग, कोडरमा, बोकारो, गिरिडीह व धनबाद के कई हिस्सों में बिजली आपूर्ति प्रभावित हुई है.

जेबीवीएनएल ने नहीं सौंपा बकाया भुगतान का रोड मैप
जेबीवीएनएल ने जताया ऐतराज

इधर, जेबीवीएनएल प्रबंधन ने डीवीसी के इस कदम पर ऐतराज जताया है. प्रबंधन द्वारा डीवीसी के अधिकारियों से कहा गया है कि एक नवंबर को पत्र भेजकर सात दिनों में रोडमैप मांगा गया था. फिर अचानक पांच नवंबर की शाम 7.30 बजे इ-मेल भेजा गया और देर रात से बिजली कटौती शुरू कर दी गयी. वह भी तब जब जेबीवीएनएल राज्य सरकार के माध्यम से प्रति माह 100 करोड़ रुपये का भुगतान कर रहा है. ज्ञात हो कि डीवीसी जेबीवीएनएल को प्रतिदिन 600 मेगावाट बिजली देता है, जो करीब 160 करोड़ रुपये मासिक का होता है. राज्य सरकार द्वारा इसमें 100 करोड़ रुपये का भुगतान डीवीसी को प्रतिमाह किया जाता है.

चतरा डीवीसी से पूरी तरह मुक्त

डीवीसी कमांड एरिया से मुक्त करने का झारखंड सरकार द्वारा प्रयास किया जा रहा है. इसी कड़ी में इटखोरी ग्रिड को चालू कर चतरा जिले को डीवीसी कमांड एरिया से मुक्त कर दिया गया है. गोविंदपुर ग्रिड को चालू कर धनबाद के बड़े हिस्सों में जेबीवीएनएल अपनी बिजली आपूर्ति कर रहा है. इसी तरह सरिया, जमुआ और गिरिडीह के कुछ हिस्सों में भी जेबीवीएनएल अपनी बिजली आपूर्ति कर रहा है. धनबाद के कतरास और झरिया इलाकों में कटौती का आंशिक असर पड़ा है.

डीवीसी तीन किस्तों में काट चुका है राशि

अक्तूबर 2020 से अब तक डीवीसी के बकाया भुगतान के लिए झारखंड सरकार के आरबीआइ खाते से तीन बार कटौती हो चुकी है. पहली किस्त अक्तूबर 2020 में 1417 करोड़ और बाकी की दो किस्त क्रमश: 714 और 714 करोड़ रुपये काटी जा चुकी है. अगली तिथि दिसंबर 21 में कटौती करने की है. इधर, डीवीसी द्वारा नियमित बिजली बिल पूर्ण रूप से भुगतान न करने की बात कह कर लोडशेडिंग शुरू कर दी गयी है. जेबीवीएनएन प्रबंधन द्वारा बताया गया कि डीवीसी से बातचीत चल रही है. पत्राचार भी किया जा रहा है. जल्द ही समाधान हो जायेगा. फिलहाल, डीवीसी कमांड एरिया में स्थिति सामान्य है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें