सीएचसी पहुंचे 100 मरीज, अधिकतर को सर्दी व बुखार

चाकुलिया का पारा पहुंचा 44 डिग्री सेल्सियस, चिलचिलाती धूप से चाकुलिया वासी परेशान

By Prabhat Khabar News Desk | April 27, 2024 11:56 PM
an image

चाकुलिया.

चिलचिलाती धूप व बढ़ते तापमान ने पूरे चाकुलिया के लोग परेशान हैं. लोगों का घर से निकलना बंद हो गया है. सुबह आठ बजे के बाद से ही धूल भरी गर्म हवा चलने से लोगों का जीना मुहाल हो गया है. दिन के 10 बजते-बजते सड़क सुनसान हो जा रही है. शनिवार को चाकुलिया का तापमान 44 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इस परिस्थिति में दिन में लोगों का घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है. सरकारी अस्पतालों व निजी क्लिनिकों में भी मरीज की संख्या बढ़ रही है. शनिवार को आम दिनों की अपेक्षा चाकुलिया सीएचसी में मरीजों की संख्या काफी अधिक रही. लगभग 100 मरीज इलाज कराने चाकुलिया सीएचसी पहुंचे. इसमें अधिकतर को सर्दी, खांसी, बुखार और दस्त की शिकायत थी. लू की चपेट में आकर भी कई मरीज अस्पताल में भर्ती हो रहे हैं. हालांकि अस्पताल में इलाज की समुचित व्यवस्था है. शनिवार को ओपीडी में डॉ स्वाति कुमारी मौजूद थी. उन्होंने बताया कि हाल के दिनों में मरीजों की संख्या बढ़ी है. ग्रामीण क्षेत्र में आरएमपी चिकित्सकों से ही अपना इलाज करा रहे हैं.

निजी क्लीनिक में भी पहुंच रहे मरीज

चाकुलिया सीएचसी के पूर्व चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एसी झा एवं डॉ सुरेश चंद्र महतो ने बताया कि तापमान अत्यधिक बढ़ने के कारण लोग लू की चपेट में आ रहे हैं. इसके अलावा सर्दी, खांसी, बुखार की शिकायत लेकर भी मरीज उनके पास पहुंच रहे हैं. वे मरीजों को दवा देने के साथ-साथ बीमारी से बचने के लिए आवश्यक सलाह भी दे रहे हैं.

डॉक्टरों ने दी सलाह

0 जहां तक हो सके धूप में बाहर निकलने से परहेज करें0 अत्यंत आवश्यक होने पर ही घर से बाहर निकले

0 घर से बाहर निकालने के पहले भरपेट नाश्ता या भोजन कर लें, तरल पदार्थ का ज्यादा सेवन करें.

0 धूप में घर से बाहर निकलने से पहले हल्के रंग का ढीला डाला वस्त्र पहनें0 सिर से लेकर पांव तक ढंक कर घर से बाहर निकलने का प्रयास करें

0 अत्यधिक मसालेदार भोजन करने से परहेज करें

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version