75 यूनिट रक्त संग्रहित
मैट्रिक परीक्षा में पटमदा टॉपर कल्याणी महतो को संस्थान ने किया सम्मानितप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीEarthquake: क्यों कांप रही हमारी धरती, ऐसा क्या राज दफन है कई किलोमीटर नीचेपीएम मोदी YouTube से करते हैं करोड़ों की कमाई, एक वीडियो से हुई 10780560 रुपये की आमदनीNepal Violence : क्या 17 साल में 10 प्रधानमंत्री से त्रस्त […]
मैट्रिक परीक्षा में पटमदा टॉपर कल्याणी महतो को संस्थान ने किया सम्मानित
पटमदा : पटमदा के बेलटांड चौक स्थित मनिंदर सिंह सेवासदन में बुधवार को आयोजित रक्तदान शिविर में 75 यूनिट रक्त संग्रह किया गया. वनवासी कल्याण केंद्र जमशेदपुर व वीबीडीए जमशेदपुर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित शिविर में संस्थान द्वारा मैट्रिक परीक्षा में पटमदा प्रखंड टॉपर कल्याणी महतो को स्मृति चिह्न व डिक्सनरी देकर सम्मानित किया.
शिविर में महिला पुरुष ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. शिविर में वीबीडीए के एसके सिंह, डॉ निर्जला, डॉ एसएम टुडू, रामनाथ सिंह, पंचानंद दास, भीष्मनाथ महतो, विपिन सिंह, अनिल कुमार, सरत सिंह सरदार, मंटु दत्ता, वासु मंडल, मुचीराम बाउरी, महावीर महतो, पंचानंद महतो, विवेक कुमार सिंह, नगेंद्र नाथ महतो, प्रदीप बेसरा, कृष्णा मंडल आदि उपस्थित थे.