राज्य में शराब पर लगे प्रतिबंध
नरवा. हजारीबाग से निकाली गयी शराब मुक्ति यात्रा सुंदरनगर पहुंचीप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीEarthquake: क्यों कांप रही हमारी धरती, ऐसा क्या राज दफन है कई किलोमीटर नीचेपीएम मोदी YouTube से करते हैं करोड़ों की कमाई, एक वीडियो से हुई 10780560 रुपये की आमदनीNepal Violence : क्या 17 साल में 10 प्रधानमंत्री से त्रस्त नेपाल में […]
नरवा. हजारीबाग से निकाली गयी शराब मुक्ति यात्रा सुंदरनगर पहुंची
सरकार जब तक शराब बंदी नहीं करती, तब तक लोगों का विकास संभव नहीं.
नरवा : झारखंड में संपूर्ण शराब बंदी की मांग पर जन जागरण अभियान के तहत प्रदेश लोक समिति झारखंड द्वारा शराब मुक्ति यात्रा निकाली गयी. संपूर्ण क्रांति दिवस की पूर्व संध्या पर हजारीबाग से निकली यह यात्रा कोडरमा, गिरिडीह, देवघर, दुमका, जामताड़, धनबाद, बोकारो होते हुए जमशेदपुर पहुंची. जमशेदपुर के सुंदरनगर के पटेल बगान स्थित भारती भवन में नव भारत जागृति केंद्र एवं अन्य महिला संगठनों द्वारा आयोजित सभा का आयोजन किया गया.
मौके पर बतौर मुख्य अतिथि प्रदेश लोक समिति के अध्यक्ष गिरिजा सतीश ने कहा कि झारखंड में पूर्ण शराब बंदी को लेकर निकाली गयी शराब मुक्ति यात्रा को काफी समर्थन मिल रहा है, जो एक अच्छा संकेत
है. उन्होंने कहा कि जब बिहार में शराब बंदी का कानून बना कर लागू किया जा सकता है, तो झारखंड में शराब बंदी की कानून बना कर पूर्ण शराब बंदी लागू क्यों नहीं किया जा सकता. जरूरत है सरकार की इच्छा शक्ति की. श्री सतीश ने कहा कि सरकार जब तक शराब बंदी नहीं करती, तब तक लोगों का विकास संभव नहीं.
मौके पर महिला समिति के सचिव अंजली बोस, करनडीह की मुखिया सरस्वती टुडू, बिहार प्रदेश की संयोजिका क्रांति रिसोर्स, बिहार प्रदेश लोक समिति के महामंत्री शिवाजी सिंह, संयोजक कौशल गणेश ने भी संबोधित किया. मौके पर मुख्य रूप से बिहार प्रदेश लोक समिति के मंत्री पूनम भारती, झारखंड प्रदेश लोक समिति के संयोजक शंकर राणा, यात्रा संयोजक राजीव सिंह तथा मिडिया प्रभारी विनय सिंह समेत अनेक महिला संगठन की महिलाएं उपस्थित थीं.