तीन योजनाओं का शिलान्यास
बहरागोड़ा : प्रखंड के खंडामौदा गांव में विधायक निधि से स्वीकृत तीन योजनाओं का शिलान्यास विधायक कुणाल षाड़ंगी की उपस्थिति में गांव के बुद्धिजीवी और महिलाओं ने नारियल फोड़ कर किया. खंडामौदा चौक पर सामूहिक शौचालय निर्माण, विरचिंगड़ में समतलीकरण और हाड़िराम सिंह मुंडा की जमीन पर समर सेबुल निर्माण का शिलान्यास किया गया. मौके […]
बहरागोड़ा : प्रखंड के खंडामौदा गांव में विधायक निधि से स्वीकृत तीन योजनाओं का शिलान्यास विधायक कुणाल षाड़ंगी की उपस्थिति में गांव के बुद्धिजीवी और महिलाओं ने नारियल फोड़ कर किया. खंडामौदा चौक पर सामूहिक शौचालय निर्माण, विरचिंगड़ में समतलीकरण और हाड़िराम सिंह मुंडा की जमीन पर समर सेबुल निर्माण का शिलान्यास किया गया. मौके पर प्रमुख शास्त्री हेंब्रम, असित मिश्रा, गुरू चरण मांडी, नव कुंवर, लक्ष्मी नारायण जेना, पंचानन मुंडा, प्रदीप बेसरा, मनोरंजन गिरी आदि उपस्थित थे.